News Express

वनविभाग ने पेड़ कटान मामले में  चार अज्ञात तेरह नाम जद के विरुद्ध दर्ज कराया केस 

वनविभाग ने पेड़ कटान मामले में  चार अज्ञात तेरह नाम जद के विरुद्ध दर्ज कराया केस 

ड्रामड ग॓ज
ड्रमंडगंज वनरेंज के बबुरा रघुनाथ सिंह वनक्षेत्र के कोदवारी जंगल में हुए पेड़ कटान के मामले में वनरक्षक सर्वेश्वर पटेल ने रविवार की रात ड्रमंडगंज थाने में तहरीर देकर 13 नामजद व 4 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। वनरक्षक की तहरीर पर बबुरा रघुनाथ सिंह गांव निवासी भगेड़ू हरिजन,पप्पू,गोकुला कोरी, अवधेश हरिजन, मंगलेश हरिजन,गब्बर हरिजन,सुनील पाल, मोतीलाल पाल,अवध लाल, कमला हरिजन, केवला हरिजन,मठल्ले हरिजन, शंकर हरिजन सहित चार अज्ञात के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम की धारा 5/26 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बबुरा रघुनाथ सिंह वनक्षेत्र के कोदवारी जंगल में बड़े पैमाने पर पेड़ों का कटान कर लिया गया है खबर प्रकाशित होने के बाद वनविभाग सक्रिय हुआ और पेड़ कटान में लिप्त लोगों का पता लगाने में जुट गया था। वनविभाग की लापरवाही से कोदवारी जंगल में सैकड़ों सागौन सलई और खैर के पेड़ कट गए हैं। बड़े पैमाने पर हरे वृक्षों की कटाई होने पर रेंजर और संबंधित वनकर्मी मामले को दबाने में लगे हुए थे लेकिन उप प्रभागीय वनाधिकारी मीरजापुर शेख मुअज्जम की जांच पड़ताल के बाद फटकार लगाए जाने पर वनदरोगा और वनरक्षक ने लकड़ी जब्त कर कार्रवाई में जुटे। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि वनविभाग पेड़ कटान में शामिल लोगों के विरुद्ध कार्रवाई नही कर रहा है। विभाग गरीब मजदूरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले को दबाने में जुटा हुआ है।इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि वनरक्षक की तहरीर पर 13 नामजद व 4 अज्ञात लोगों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम की धारा 5/26 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

................. सड़क दुघर्टना में घायल कक्षा-12के छात्र की दूसरे दिन प्रयागराज में हुई मौत शोक में दो इंटरमीडिएट कॉलेज मंगलवार को बंद किए गये संवाददाता ड्रमंडगंज स्थानीय बाजार के श्रीजयदुर्गा इंटरमीडिएट कॉलेज के अध्यापक कमला शंकर शर्मा का पुत्र दो दिन पहले सड़क दुघर्टना में घायल हो गया था जिसका उपचार प्रयागराज के एक हास्पिटल में चल रहा था। सोमवार रात्रि में उक्त छात्र की मौत हो गई।वह गोपाल विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज में कक्षा -12 में पढ़ाई करता था। छात्र की असामयिक मौत से श्री जयदुर्गा इंटरमीडिएट काले ड्रमंडगंज और गोपाल विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज कोरांव में मंगलवार को शोकसभा कर शिक्षण कार्य स्थगित कर दिया गया।

................... मिर्जापुर गया से नई दिल्ली जा रही महाबोधि एक्सप्रेस पर हुआ पथराव ट्रेन नंबर 12397 गया से नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस पर पथराव गार्ड के कोच पर अराजक तत्वों ने किया पथराव मिर्जापुर में एंट्री करते समय हुआ पथराव शाम को लगभग 07 बजकर 21 मिनट पर हुआ पथराव गार्ड ने प्रयागराज मंडल स्थित कंट्रोल रूम को दी पथराव की सूचना गार्ड की सूचना पर मिर्जापुर आरपीएफ थाने में अज्ञात के उपर दर्ज हुआ मुक़दमा मुक़दमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी आरपीएफ

.................. दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर सेवटी नदी के किनारे प्राचीन एवं प्रसिद्ध मां दुर्गा मंदिर पर होता है दुर्गा पूजा ड्रमंडगंज स्थानीय बाजार स्थित प्रसिद्ध मां दुर्गा के मंदिर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र के दुर्गा पूजा की तैयारियां रविवार से ही शुरू हो गई हैं।इस वर्ष भी भव्य पूजा पण्डाल बनाया जायेगा जिसके लिए रविवार शाम को ही पूजा पण्डाल बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। ग्यारह दिवसीय उक्त कार्यक्रम का समापन आश्विन शुक्लपक्ष की एकादशी को भण्डारा के बाद होता है।ड्रमंडगंज बाजार में आश्विन मास में श्रीरामलीला और दुर्गा पूजा पर प्रतिवर्ष लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं और उक्त दोनों कार्यक्रमों में नवयुवक बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं जिससे बाजार में दिन-रात लोगों का आवागमन बना रहता है।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.