ड्रमंडगंज वनरेंज में धड़ल्ले से हो रहा पेड़ों का कटान वनविभाग अनजान
ड्रमंडगंज वनरेंज के बबुरा रघुनाथ सिंह वनक्षेत्र के कोदवारी व किरका वनक्षेत्र में धड़ल्ले से हरे पेड़ों का कटान किया जा रहा है। पेड़ों के काटे जाने से जंगलों का तेजी से सफाया हो रहा है। वनविभाग पेड़ों का कटान करने वाले लकड़ी माफिया के विरुद्ध कार्रवाई के बजाय मामले से अनजान बना हुआ है।ड्रमंडगंज वनरेंज में प्रतिवर्ष लाखों पौधे लगाए जाते हैं लेकिन देखरेख के अभाव में लगाए गए पौधे कुछ दिन बाद ही धरातल से गायब हो जाते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिना वनविभाग की मिलीभगत से जंगल के हरे भरे पेड़ों का काटा जाना संभव नही है। वनविभाग कार्रवाई करने के बजाय मूकदर्शक बना हुआ है। जबकि प्रतिवर्ष सरकार वनों की सुरक्षा के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही से जंगलों का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है।हाल ही में बबुरा रघुनाथ सिंह वनक्षेत्र के कंपार्टमेंट नंबर 6 के कोदावरी जंगल में वनविभाग द्वारा दस वर्ष पूर्व लगाए गए सागवन, खैर तथा सलई के हरे भरे सैकड़ों पेड़ काट दिए गए हैं जिसमें काटे गए कुछ पेड़ सूखने के लिए छोड़ दिए हैं। जिन्हें सूखने के बाद लकड़ी माफिया उठा ले जाएंगे। हालत यह है कि धड़ल्ले से वनक्षेत्र में लगे पेड़ों पर कुल्हाड़ी चल रही है लेकिन इस क्षेत्र में तैनात वनदरोगा, वनरक्षक तक को मामले की जानकारी नही है। ऐसे में जल्द ही वनक्षेत्र से हरे भरे पेड़ गायब हो जाएंगे। ग्रामीणों ने बताया कि वनविभाग पौधरोपण करवाए जाने के बाद कभी भी जंगल की ओर नही आता जिससे लोग बेखौफ होकर पेड़ों का कटान कर रहे हैं।कोदवारी वनक्षेत्र में पौधों को नष्ट कर सैकड़ों बीघा वन भूमि पर अतिक्रमण खेती की जा रही है। लेकिन आज तक विभाग ने अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नही की। जिसके चलते सरकार के मंसूबों पर पानी फिर रहा है।ड्रमंडगंज वनरेंज के बबुरा रघुनाथ सिंह, सोनगढ़ा, बंजारी कलां वनक्षेत्र में वनविभाग की लापरवाही से हरे भरे पेड़ धड़ल्ले से कटते जा रहे हैं जिससे हरियाली और पर्यावरण को भारी क्षति पहुंच रही है। इस संबंध में प्रभागीय वनाधिकारी मीरजापुर अरविन्द राज मिश्र ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है पेड़ों की कटाई की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
..................... सड़क हादसे में एक की मौत एक की हालत गंभीर वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर दो बाइक से चार लोग जा रहे थे पिकनिक मनाने लखनिया दरी अहरौरा मिर्जापुर स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर शनिवार को दोपहर में बाइक सवार सड़क हादसे का शिकार हो गए जिसमें एक की मौके पर मौत साथी गंभीर ट्रामा सेंटर के लिए रेफर प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर थाना क्षेत्र के दुर्गा जी पहाड़ के नीचे दो युवक दो बाइक से एक-एक लड़कियां बैठ कर अहरौरा के लखनिया दरी पिकनिक मनाने जा रहे थे पीछे से तेज गति से आ रही अज्ञात वाहन ने बाइक सवार में मारी टक्कर आगे जा रहे ट्रक में बाइक सवार जा घुसे जिसमें राहुल पुत्र उमेश वर्मा निवासी हिल्सा थाना हिल्सा जनपद नवलदा बिहार उम्र 20 वर्ष की मौके पर मौत हो गई वहीं बाइक पर बैठी रिचा पुत्री अवधेश कुमार निवासी कामअच्छा थाना भेलूपुर वाराणसी उम्र 21 वर्ष गंभीर वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर साथी दूसरे बाइक से अंजलि पुत्री अनिल निवासी नेपाल उम्र 21 वर्ष यश त्रिपाठी पुत्र पियूष त्रिपाठी निवासी हरहुआ वाराणसी ये दोनो अलग गाड़ी होने के कारण ठीक है सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाई जहा पर चिकित्सकों ने राहुल को मृत घोषित किया रिचा का उपचार कर वाराणसी रेफर किया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
/.......................... जनपद मीरजापुर में संभावित बाढ़ का परिदृश्य गंगा नदी का चेतावनी जलस्तर- 76.724 मीटर गंगा नदी का खतरे का जलस्तर- 77.724 मीटर दिनांक- 21/09/2024 समय- 02 PM वर्तमान जलस्तर- 74.85 मीटर वृद्धि/घटोतरी दर- (-)2 cm/hr बाढ़ प्रभावित ग्राम-0 विशेष नोट- 1. जिलाधिकारी, मीरजापुर के निर्देशन में सम्भावित बाढ़ के दृष्टिगत राजस्व विभाग, कृषि विभाग तथा उद्यान विभाग की संयुक्त टीम द्वारा फसल क्षति का आंकलन किया जा रहा है तथा शीघ्र ही आंकलन पूर्ण होने के उपरांत प्रभावित कृषकों को राहत पोर्टल के माध्यम से कृषि अनुदान वितरित कर दिया जायेगा l वर्तमान में तहसील से प्राप्त सूचना के अनुसार तहसील सदर में सम्भावित प्रभावित कृषि क्षेत्रफल 247 हेक्टेयर है तथा तहसील चुनार में सम्भावित प्रभावित कृषि क्षेत्रफल 2420 हेक्टेयर है l 2.वर्तमान में नदी के जलस्तर में घटोतरी होने के कारण पूर्व में बढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत प्रभावित हुए क्षेत्रों में साफ सफाई ,चूना/कीटनाशक का छिड़काव, फॉगिंग, हेल्थ चेकअप/दवा, क्लोरीन वितरण इत्यादि की व्यवस्था पंचायत राज विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, नगर पालिका एवं राजस्व विभाग द्वारा सुनिश्चित की जा रही है |
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.