News Express

कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता “नन्दी” द्वारा जनपद मीरजापुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया गया भ्रमण/निरीक्षण-

कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता “नन्दी” द्वारा जनपद मीरजापुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया गया भ्रमण/निरीक्षण-

कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता “नन्दी” द्वारा जनपद मीरजापुर आगमन/भ्रमण कार्यक्रम से पूर्व सर्व प्रथम अष्टभुजा गेस्ट हाउस में गार्द की सलामी ली गयी । तत्पश्चात जनपद मीरजापुर के थाना चिल्ह क्षेत्रांतर्गत ग्राम हरसिंहपुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण/निरीक्षण किया गया । इस दौरान जन चौपाल लगाकर बाढ़ पीड़ितों से वार्ता किया गया तथा राहत सामग्री का वितरण कर सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक निर्देश । उक्त भ्रमण/निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन”, जिलाधिकारी मीरजापुर “प्रियंका निरंजन” सहित जनपद के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

.................... अवैध ड्रग्स कोरेक्स सीरप की 18 शीशी के साथ एक अभियुक्त हुआ गिरफ्तार ड्रमंण्डगंज- ड्रमंण्डगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध ड्रग्स कोरेक्स नशीली सिरप बेचने वाले अभिव्युक्त को गिरफ्तार किया गया उप निरीक्षक काशी सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्रान्तर्गत बड़का घुमान के पास से एक नफर अभियुक्त रामबाबू पुत्र राम खेलावन निवासी भैसोड़ बलाय पहाड़ थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 18 शीशी अवैध कोरेक्स सीरप (100ML प्रत्येक शीशी) बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ड्रमण्डगंज पर मु0अ0सं0-73/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.