जेई के पदों पर भर्ती की लिखित परीक्षा में पूछे जाएंगे 100 सवाल, UPSSSC ने जारी किया पाठ्यक्रम,
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। विभिन्न विभागों में अवर अभियंता (सिविल) यानी जेई के 4,612 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम बुधवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने जारी कर दिया। परीक्षा में कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे।
सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे और इन्हें हल करने के लिए अभ्यर्थियों को दो घंटे का समय दिया जाएगा। प्रत्येक सवाल एक अंक का होगा। परीक्षा में ऋणात्मक मूल्यांकन किया जाएगा। एक सवाल गलत होने पर एक चौथाई अंक काट लिया जाएगा।
यूपीएसएसएससी के परीक्षा नियंत्रक विधान जायसवाल के मुताबिक लिखित परीक्षा का प्रश्नपत्र तीन भागों में होगा। पहले भाग में प्रबलित कंक्रीट संरचना का डिजाइन और भवन सामग्री एवं निर्माण विषय से संबंधित 10-10 प्रश्न पूछे जाएंगे और सामग्री की मजबूती एवं संरचना का सिद्धांत, स्टील एवं मशीनरी संरचना, आंकलन, लागत एवं मूल्यांकन, मृदा यांत्रिकी एवं फाउंडेशन इंजीनियरिंग, सर्वेक्षण, परिवहन इंजीनियरिंग, पर्यावरण एवं जन स्वास्थ्य इंजीनियरिंग, सिंचाई अभियंत्रिकी और द्रव यांत्रिकी के पांच-पांच सवाल होंगे।
जल्द लिखित परीक्षा का कार्यक्रम भी होगा जारी
वहीं दूसरे भाग में कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणाओं एवं इस क्षेत्र में समसामयिक प्रौद्योगिकी विकास एवं नवाचार का ज्ञान विषय के 15 सवाल और तीसरे भाग में उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित सामान्य जानकारी से जुड़े 20 सवाल पूछे जाएंगे। मालूम हो कि जेई के पदों पर भर्ती के लिए आयोग ने बीती सात मई को आनलाइन आवेदन फार्म जारी किए थे और 28 जून फार्म भरने की अंतिम तारीख है। आयोग जल्द लिखित परीक्षा का कार्यक्रम भी जारी करेगा।
.................... मीरजापुर पुलिस —प्रेस नोट— आगामी शारदीय नवरात्र मेला-2024 को सकुशल एवं निर्बाध रुप से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मीरजापुर व जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा विन्ध्याचल स्थित प्रशासनिक भवन में सम्बन्धित अधिकारीगण के साथ की गयी गोष्ठी — आज दिनांकः 19.09.2024 को शारदीय नवरात्र मेला-2024 को सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न करायें जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ व जिलाधिकारी मीरजापुर ‘प्रियंका निरंजन’ द्वारा विन्ध्याचल स्थित प्रशासनिक भवन में सुरक्षा एवं व्यवस्था प्रबन्धन की तैयारियों के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित अधिकारीगण एवं विभागाध्यक्षगण के साथ गोष्ठी की गयी । इस दौरान विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर माँ विन्ध्यवासनी मन्दिर दर्शन-पूजन करने व मेला क्षेत्र में आने वाले दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात प्रबन्धन एवं अन्य तैयारियों को सुदृढ़ बनाने हेतु सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । उक्त समीक्षा बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, अपर जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर,यातायात प्रभारी, मेला प्रभारी सहित पुलिस/प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
................. कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता “नन्दी” द्वारा जनपद मीरजापुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया गया भ्रमण/निरीक्षण- कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता “नन्दी” द्वारा जनपद मीरजापुर आगमन/भ्रमण कार्यक्रम से पूर्व सर्व प्रथम अष्टभुजा गेस्ट हाउस में गार्द की सलामी ली गयी । तत्पश्चात जनपद मीरजापुर के थाना चिल्ह क्षेत्रांतर्गत ग्राम हरसिंहपुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण/निरीक्षण किया गया । इस दौरान जन चौपाल लगाकर बाढ़ पीड़ितों से वार्ता किया गया तथा राहत सामग्री का वितरण कर सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक निर्देश । उक्त भ्रमण/निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन”, जिलाधिकारी मीरजापुर “प्रियंका निरंजन” सहित जनपद के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
..................... भारत सरकार ने चंद्रयान-4 को दी मंजूरी, ये मिशन हमारे अंतरिक्ष स्टेशन के लिए जरूरी, देश और ISRO के लिए बड़ी खबर आई है. पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने चंद्रयान-4 मिशन को मंजूरी दे दी है. उम्मीद है कि ये मिशन 36 महीनों में पूरा हो जाएगा. इस मिशन के लिए सरकार ने 2104.06 करोड़ रुपए का फंड दिया है इसमें चंद्रयान-4 स्पेसक्राफ्ट, LVM-3 के दो रॉकेट और चंद्रयान-4 से लगातार संपर्क बनाए रखने के लिए स्पेस नेटवर्क और डिजाइन वेरिफिकेशन शामिल है,
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.