News Express

यूपी की योगी आदित्यनाथ  सरकार ने आवारा मवेशियों के चलते होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की समस्या से निपटने के लिए उठाया बड़ा कदम

यूपी की योगी आदित्यनाथ  सरकार ने आवारा मवेशियों के चलते होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की समस्या से निपटने के लिए उठाया बड़ा कदम

 योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं के सींग व गर्दन पर रिफ्लेक्टर लगाए जाने का किया गया फैसला ताकि वाहन चालकों को अंधेरे में भी सड़क पर घूम रहे जानवर आ जाएं नजर
जिन पशुओं के सींग नहीं हैं, उनकी गर्दन पर रिफ्लेक्टर लगाए जाने का लिया गया फैसला,

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के पशुपालन विभाग ने एक निजी फर्म को छोटे शहरों में लगभग 10,000 मवेशियों पर और बड़े शहरों में 15,000 से 20,000 मवेशियों पर पट्टी चिपकाने का सौंपा है काम,

 कुछ स्थानीय अधिकारियों ने पहले से ही अपने अधिकार क्षेत्र में मवेशियों को इन टेपों से टैग करना कर दिया है शुरू .....प्रत्येक सींग की नोक की ओर चिपका दी गई है एक पट्टी.......

....................... बड़ी खबर जमीन पर कब्जा कर रहे यादव.... नवादा मामले में जीतनराम मांझी ने यादवों को ठहराया जिम्मेदार, चिराग पासवान ने की जांच की मांग जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में मुसहर और चमार जाति के लोग वर्षों से एक जगह पर साथ-साथ रह रहे हैं. मुसहर जाति के लोग रह रहे हैं. लेकिन, विरोधी पक्ष के लोग यादव समाज के लोग हैं. उन्होंने जमीन के लिए कुछ मुसहर जाति के लोगों को अपने पक्ष में रखकर घटना को अंजाम दिया है. अमितेश.. उत्कर्ष कुमार.. पटना.. बिहार बिहार नवादा में दलित बस्ती जलाए जाने के मामले में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का बड़ा बयान सामने आया है. दरअसल जीतन राम मांझी ने नवादा मामले के लिए यादव समाज के लोगों को जिम्मेदार ठहराया है. जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में मुसहर और चमार जाति के लोग वर्षों से एक जगह पर साथ-साथ रह रहे हैं. लेकिन, विरोधी पक्ष के लोग यादव समाज के लोग हैं. उन्होंने जमीन के लिए कुछ मुसहर जाति के लोगों को अपने पक्ष में रखकर घटना को अंजाम दिया है. जीतन राम मांझी ने कहा कि अभी तक पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है, इसमें से 12 यादव पकड़े गए हैं. इससे साबित हो रहा है. ये लोग बिहार में अभियान चला कर शेड्यूल कास्ट को टारगेट कर रहे हैं. कुछ लोग साजिश के तहत शेड्यूल कास्ट की जमीन को कब्जे में लेकर अपना मकान बनाते हैं. इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. मांझी ने इशारों ही इशारों में आरजेडी को किया टारगेट वहीं विपक्ष की तरफ से दलित समाज के नेताओं की चुप्पी के सवाल खड़ा करने पर जीतनराम मांझी ने कहा कि जब हम विधानसभा के सदस्य थे, तब भी हमने बोला था कि 70 फ़ीसदी एक पार्टी विशेष के लोग एक समाज के लोग हैं. उनके द्वारा ज़मीनों पर कब्जा किया जा रहा है. बिहार विधानसभा में भी हमने कहा था कि सरकार इस पर ध्यान दे. मांझी ने इशारों ही इशारों में आरजेडी पर खूब हमला बोला. चिराग पासवान ने की न्यायिक जांच की मांग नवादा मामले को लेकर केंद्रीय चिराग पासवान ने न्यायिक जांच की मांग की है. चिराग पासवान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा- बिहार के नवादा में दबंगों और अपराधियों द्वारा महादलित टोले के लगभग 80 घरों में आग लगाने की ख़बर बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. एनडीए सरकार का प्रमुख सहयोगी होने के नाते माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से मांग करता हूं कि ऐसे दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सजा दी जाए और पीड़ितों की आर्थिक मदद का हर संभव प्रावधान करें. साथ ही, मामले की न्यायिक जांच की भी मांग करता हूं ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी घटना करने की हिमाकत भी न करे. पीड़ित परिजनों के प्रति मेरी और मेरे पार्टी की गहरी संवेदना है, मैं जल्द ही घटनास्थल का दौरा कर परिजनों से मुलाकात करूंगा. कई घरों में लगाई गयी आग....... बता दें , बिहार के नवादा के मुफस्सिल थानाक्षेत्र के देदौर पंचायत के कृष्णा नगर स्थित दलित बस्ती को सुनियोजित तरीके से कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया. इस घटना में आधिकारिक तौर पर अभी तक कुल 21 घरों के जलने की पुष्टि हुई है. हालांकि नवादा मामले जो बड़ा खुलासा हुआ है वह यह है कि दलित समुदाय से ही दबंग प्रवृति के लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. ये दबंग पड़ोस के ही गांव के रहने वाले बताए जाते हैं. न्यूज १८

..................... ब्रेकिंग लखनऊ UP में महंगा हो सकता है बिजली कनेक्शन UPPCL ने विधुत कनेक्शन चार्ज बढ़ाने के लिए नियामक आयोग को भेजा प्रस्ताव, UPPCL ने सभी श्रेणीयों के कनेक्शन दर बढ़ाने का भेजा प्रस्ताव, अप टू 100 मीटर के तहत कई गुना बिजली कनेक्शन चार्ज बढ़ाने का भेजा प्रस्ताव, 1500 से 1,22000 रुपये तक कनेक्शन चार्ज बढ़ाने का भेजा प्रस्ताव, 2 KW के कनेक्शन चार्ज को 150 से 1500 रूपये तक बढ़ाने का भेजा प्रस्ताव, 3-4 KW कनेक्शन चार्ज को 398 से बढाकर 3500 रूपये करने का भेजा प्रस्ताव, 5-10KW कनेक्शन चार्ज को 2036 से बढाकर 10 हजार करने का भेजा प्रस्ताव, विधुत उपभोक्ता परिषद ने UPPCL के प्रस्ताव का नियामक आयोग में किया विरोध, विद्युत नियामक आयोग दोनों पक्षो को सुनने के बाद कनेक्शन चार्ज पर करेगा फैसला,

................. सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें 19- सितम्बर - गुरुवार मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव और चंद्रयान-4 को मंजूरी; बच्चों की पेंशन स्कीम शुरू; लेबनान में अब वॉकी-टॉकी विस्फोट, 14 की मौत 1 वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव कैबिनेट में मंजूर, नवंबर-दिसंबर में बिल आएगा; विधानसभा-लोकसभा चुनाव साथ होंगे, अगले 100 दिन में निकाय चुनाव 2 NPS 'वात्सल्य' स्कीम बुधवार को शुरू की, वित्त मंत्री ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया, बच्चों की फाइनेंशियल सिक्योरिटी के लिए माता-पिता कर सकते हैं निवेश 3 तेज विकास से खुशहाली का संदेश देने आज कश्मीर में आ रहे पीएम मोदी, कटड़ा-श्रीनगर में करेंगे चुनावी सभाएं 4 कल महाराष्ट्र दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, वर्धा में राष्ट्रीय 'पीएम विश्वकर्मा' कार्यक्रम में लेंगे भाग 5 एक देश एक चुनाव को कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही सियासी हलकों में विरोध, कांग्रेस सहित 15 विपक्षी दलों ने नकारा 6 एक साथ चुनाव कराने पर खर्च में आएगी कमी, तीन से पांच लाख करोड़ रुपये बचेंगे 7 कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि 'एक देश-एक चुनाव' व्यावहारिक नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब चुनाव नजदीक आते हैं, तो असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा ऐसी बातें करती है। 8 जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव, पहले फेज में 58.85% वोटिंग, किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा 77.23% मतदान; 25 सितंबर को दूसरा फेज, 26 सीटों पर वोट डाले जाएंगे 9 वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी की बैठक आज, जल्द ही संसद में पारित होगा विधेयक 18 मोहन भागवत बोले- यह सनातन धर्म के उदय का समय, लोगों को वैदिक जीवन अपनाना चाहिए; दुनिया का नजरिया भी इनके प्रति बदल रहा 11 राहुल गांधी की जान को खतरा, हो रही है साजिश; उद्धव सेना के संजय राउत का बड़ा दावा 12 तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम में किया जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल, सीएम चंद्रबाबू का जगन सरकार पर बड़ा आरोप 13 भारत में नवंबर से मिड-दिसंबर तक 35 लाख शादियां होंगी, 4.25 लाख करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान, 2023 में इसी अवधि में 32 लाख शादियां हुईं थीं 14 अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने ढाई साल में पहली बार घटाईं ब्याज दरें; पूरी दुनिया के शेयर बाजारों पर दिखेगा असर 15 लेबनान में पेजर विस्फोट के बाद अब वॉकी टॉकी में हुए धमाके, 14 की मौत कई लोग घायल ==============================

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.