News Express

अदलहाट थाना क्षेत्र के निजामुद्दीन पुर गांव में विगत रात को हुई लाखों रुपए की चोरी मौके पर डाक स्क्वाड फोरेंसिक विभाग पुलिस प्रशासन के आला अफसर मौजूद

अदलहाट थाना क्षेत्र के निजामुद्दीन पुर गांव में विगत रात को हुई लाखों रुपए की चोरी मौके पर डाक स्क्वाड फोरेंसिक विभाग पुलिस प्रशासन के आला अफसर मौजूद

.................. लखनऊ यूपी में कम से कम दो लेन चौड़ा होगा प्रदेश का हर स्टेट हाइवे. पीडब्लूडी की समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश. यूपी के स्टेट हाइवे की गुणवत्ता अब बढ़ने जा रही. पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव अजय चौहान ने विभागीय कामकाज की समीक्षा. कार्ययोजना की जानकारी के साथ ही निर्देश दिए कि शासन से समय से एस्टीमेट स्वीकृत कराए जाएं. प्रमुख सचिव ने कहा कि वर्तमान में ऐसे कितने राज्य राजमार्ग जो अभी तक दो लेन नहीं हुए हैं, उनकी सूची बनाएं. प्रमुख सचिव ने इंटरस्टेट कनेक्टिविटी योजना के अंतर्गत चिह्नित सड़कों को भी दो लेन करने के निर्देश दिए. ताकि आगामी कार्ययोजना तैयार हो सके. अंतर्राज्यीय और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर प्रवेश द्वार नहीं बना है, तो उनकी भी सूची तैयार कर ली जाए. प्रदेश में जिन स्थानों पर अभी भी लकड़ी के अस्थायी पुल हों, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर चिह्नित करते हुए कार्ययोजना में शामिल किया जाए...

..................... vवाराणसी - हरहुआ के पास भदोही सांसद विनोद बिन्द का रोड एक्सीडेंट ऑल्टो गाड़ी को बचाने में काफिले की तीन गाडियां आपस में टकराई रोड ऐक्सिडेंट में बाल-बाल बचे भदोही सांसद डॉ विनोद कुमार बिंद काफिले में मौजूद कुछ लोगों को आई मामूली चोटें मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरुहुआ की घटना

..................\ जंगली सियार के हमले से मासूम बच्ची हुई घायल ग्रामीणों ने कड़ी मस्कत से सियार को भगाया ड्रामड ग॓ज हलिया थाना क्षेत्र में बुधवार की रात्रि में धमौली बस्ती में पंहुचे सियार के झुंड ने घर के बाहर खाना खा रही तीन वर्षीय बालिका के उपर हमला कर दिया ।बालिका की चीख -पुकार सुनकर मौके पर पंहुचे ग्रामीणों ने सियार के झुंड को लाठी -डंडे से मारकर भगाते हुए बालिका को उपचार के लिए एंबुलेंस 108 पर सूचना दिया। मौके पर पंहुची एंबुलेंस वाहन ईएमटी संतोष भारतीय व ड्राइवर अरुण कुमार ने बालिका को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थय केंद्र में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सक द्वारा बालिका का उपचार करते हुए एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया । हलिया थाना क्षेत्र के धमौली गांव निवासी संतोष कोल की तीन वर्षीय बेटी खुशबू बुधवार की रात्रि में घर के बाहर खाना खा रही थी कि जंगल की तरफ से बस्ती में पंहुचे जंगली सियार के झुंड ने हमला कर घायल कर दिया। जंगली सियार के झुंड के बस्ती में पंहुचने पर ग्रामीणों में दहसत व्याप्त है।चिकित्साधिकारी डा अवधेश कुमार ने बालिका का उपचार किया।सूचना मिलने पर मौके पर पंहुचे वनक्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्र व वन्यजीव रक्षक शीतला बक्स सिंह ने घायल बालिका का हालत की जानकारी लिया।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.