News Express

राजगढ़ अस्पताल पर लगा एटीएम हेल्थ मशीन बना शो पीस  मरीजों को बाहर कराना पड़ रहा है जांच

राजगढ़ अस्पताल पर लगा एटीएम हेल्थ मशीन बना शो पीस  मरीजों को बाहर कराना पड़ रहा है जांच
 
राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगा एटीएम हेल्थ मशीन लैब टेक्नीशियन के अभाव में सालों से बंद पड़ा है और मरीजों को मुंह चढ़ा रहा है एटीएम मशीन से रक्त जांच न होने से मरीज को बाहर जांच करवाना पड़ रहा है जिससे उनका आर्थिक शोषण हो रहा है कई बार लोगों ने जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय सांसद विधायक से भी कहा पर आज तक यह एटीएम हेल्थ मशीन नहीं चालू हो पाया जिससे क्षेत्रीय जनता में भारी रोष है। 
28 जनवरी 2023 को राजगढ़ अस्पताल के एटीएम हेल्थ मशीन का एक क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि द्वारा उद्घाटन किया गया था लेकिन 9 महीने बीत जाने के बाद भी इस एटीएम हेल्थ मशीन ने अपना कार्य करना शुरू नहीं किया जिस कारण उसमें हर समय ताला लगा रहता है। 
इस अस्पताल पर यदि एक लैब टेक्नीशियन इसको चलाने वाले की नियुक्ति कर दी जाती तो मरीज को डेंगू एवं अन्य जांच के लिए बाहर न जाना पड़ता और उसका आर्थिक शोषण न होता इसी प्रकार से इस अस्पताल पर किसी महिला मरीज को यदि स्त्री रोग का इलाज करना होता है तो उन्हें बाहर अस्पताल में इलाज करवाना पड़ता है महिला डॉक्टर न होने से महिला मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय ग्रामीण कौशलपती सिंह राधा रमन सिंह जितेंद्र कुमार निर्मला देवी राधिका देवी कलावती देवी वीरेंद्र कुमार राजदीप सिंह आदि नागरिकों ने एटीएम हेल्थ मशीन को तुरंत चालू करने एवं स्त्री रोग की एक महिला डॉक्टर को नियुक्त करने की मांग की है जिससे लोगों को बाहर न जाना पड़े। 
इस संबंध में राजगढ़ अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर पवन कश्यप ने बताया कि बार-बार अधिकारियों से तकनीकी सहायक  एवं महिला डॉक्टर की नियुक्ति करने की मांग की जा रही है पर नियुक्ति न होने से एटीएम हेल्थ मशीन नहीं चल पा रही है और महिला चिकित्सक न होने से स्त्रियों को परेशानी हो रही है।

............. BREAKING NEWS MIRZAPUR मंडलीय अस्पताल में खून चढ़ाने के एवज में मरीज के तीमारदार से वसूली, संविदा (आउट सोर्स) कर्मचारियों ने खून दिलाने के नाम पर मरीज़ के तीमारदार से ऐंठे 06 हज़ार रुपए, उच्च न्यायालय के अधिवक्ता की सूचना पर मंडलीय अस्पताल के प्रमुख अधिक्षक डा ए के सिन्हा ने की जांच, जांच में दोषी पाए गए एक स्टाफ नर्स और वार्ड ब्वॉय, दोषी कर्मचारियों द्धारा पीड़ित पर शिकायत वापस लेने के लिऐ बनाया जा रहा था दबाव, प्रमुख अधिक्षक डा सिन्हा ने दोषी पाए गए कर्मचारियों पर कार्यवाही के लिऐ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को लिखा पत्र।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.