News Express

मझवा विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली है दिल्ली की नई सीएम आतिशी सिंह

Breaking News
मिर्जापुर ।

मझवा विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली है दिल्ली की नई सीएम आतिशी सिंह

ICAR के पूर्व अध्यक्ष और बीएचयू के वाइस चांसलर प्रो पंजाब सिंह की एकलौते बेटे की पत्नी है दिल्ली की नई सीएम

मझवा विधानसभा क्षेत्र  अनंतपुर में वर्ष 2004 में हुई थी पंजाब सिंह के आईआईटियन पुत्र प्रवीण सिंह की  आतिशी सिंह सर शादी

सीएम बनने के एलान के बाद गांव में खुसी का माहौल ।

.................... अदवा बांध के गेट खुलने से हलिया क्षेत्र में बाढ़ का माहौल ड्रामड गंज 2 दिन से लगातार बारिश होने के कारण क्षेत्र का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है अदवा बांध के गेट खुलने के कारण हलिया क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है और क्षेत्र के सभी नदियों में जल का स्तर बढ़ गया है सभी नदियां उफान पर है नदी के किनारे हलिया में स्थित हिंदुस्तान हीरो एजेंसी में लगभग 70 वाहन पानी में डूब गई है और आसपास बाढ़ के चपेट में आकर कई दुकान डूब गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम लालगंज ने सूचना दी है कि बाणसागर बैराज ने अपना सात गेट खोल दिया है इसलिए अदवा बैराज में लगातार जल का स्तर बढ़ रहा है इस कारण अदवा बैराज ने पांच गेट खोल दिए हैं छठा गेट भी खोलने की संभावना है प्रत्येक गेट 4 फीट तक खोला गया है इसलिए आसपास रहने वाले सभी लोग नदियों से दूर रहें गड़बड़ रोड जाने वाली सड़क पर पड़ने वाले पटपर पुलों पर पानी आ गया था जंगली नदियां वैसे भी थोड़ी सी ही बारिश पर उफान पर आ जाती है और विकराल रूप धारण कर लेती हैं इसलिए जनजीवन के लिए खतरा बढ़ जाता है

.................... बिग ब्रेकिंग अहरौरा आर्यवत बैंक जोगढ़ राजगढ़ के बैंक मैनेजर की कर दुर्घटनाग्रस्त मैनेजर कैशियर घायल

.............. उपचुनाव विधानसभा मझवा के संबंध में सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बैठक किया। अपर जिला अधिकारी शिव प्रताप शुक्ला, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, एसडीएम सदर आशा राम, एसडीम लालगंज गुलाब चंद्र, एसडीएम मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, एसडीएम चुनार राजेश कुमार वर्मा, एडीओ आलोक शर्मा आदि मौजूद रहे।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.