स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।
प्रेस नोट संख्याः 271, दिनांक 11-09-2024
दिनांक 12-09-2023 को जनपद-मीरजापुर में हुई कैश वैन (एक्सिस बैंक) के गार्ड की गोली मारकर हत्या व 02 कैश वैन कर्मी को घायल कर लूट की घटना का अनावरण, घटना में शामिल कुख्यात लुटेरा राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना गिरफ्तार।
एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को जनपद-मीरजापुर के मुख्य बाजार में लुटेरों द्वारा दिनांक 12-09-2023 को दिनदहाडे़ एक्सिस बैंक के कैश वैन के गार्ड की गोली मारकर हत्या व 02 कैश वैन कर्मी को गोली मारकर घायल कर 40,79,162/-रूपये के लूट की घटना का अनावरण करते हुये घटना में सम्मिलित कुख्यात लुटेरा राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार करते हुये उसके पास से लूट के 1,93,000/-रूपये बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
----------------------------------
राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना पुत्र परमानन्द साहनी निवासी पीरापुर थाना जन्दहा जनपद वैशाली (बिहार)।
बरामदगीः
-------------
1- 1,93,000/-रूपये नगद।
2- 01 अदद मोबाइल फोन।
गिरफ्तारी का स्थान/दिनांकः
-----------------------------
थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर दिनांक 11-09-2024
उल्लेखनीय है कि जनपद मीरजापुर के थाना कटरा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 12-09-2023 को रेडिएंट कम्पनी कैश डिलिवरी वैन से कस्टोडियन अखिलेश कुमार, रजनीश मौर्य, सुरक्षा गार्ड जय सिंह के साथ कस्बा बेल्सर स्थित एक्सिस बैंक ए0टी0एम0 में कैश भरने आये थे। इसी दौरान कैश वैन का गेट खोलते समय 02 बाईक पर सवार 04 अज्ञात बदमाशों द्वारा उक्त बैंक कर्मियों पर फायरिंग करते हुये कैश वैन से रू0 40,79,162/- (चालीस लाख उन्नासी हजार एक सौ बासठ रूपये) कैश लेकर फरार हो गये। इस दौरान सुरक्षा गार्ड जय सिंह को बदमाशों की गोली लगने से मृत्यु हो गयी तथा कैश वैन कर्मी अखिलेश कुमार एवं रजनीश बुरी तरह से घायल हो गये। इस संबंध में मु0अ0सं0 217/2023 धारा 302/394/307/34 भा0द0वि0 व 07सी0एल0ए0 एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ, जिसकी विवेचना मीरजापुर पुलिस प्रारम्भ की गयी। बाद में इस अभियोग की विवेचना एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को सुपुर्द की गयी। उक्त विवेचना निरीक्षक श्री राघवेन्द्र मिश्रा एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी को सुपुर्द की गयी। इस घटना के अनावरण हेतु निरीक्षक श्री अमित श्रीवास्तव एवं निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी के नेतृत्व में टीम गठित करते हुये घटना का अनावरण करते हुये विवेचना के निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश उच्चाधिकारीगण द्वारा दिये गये। उक्त निर्देश के क्रम में निरीक्षक अमित श्रीवास्तव एवं निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह व निरीक्षक/विवेचक राघवेन्द्र मिश्र धरातलीय एवं इलेक्ट्रानिक अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। अभिसूचना संकलन एवं विवेचना से प्रथम दृष्टया यह तथ्य प्रकाश में आया कि उक्त घटना को जनपद वैशाली (बिहार) के आलोक कुमार उर्फ अम्बानी गिरोह द्वारा किया गया है, जिस पर एस0टी0एफ0 वाराणसी की उक्त टीम आलोक कुमार उर्फ अम्बानी तथा इसके गिरोह के संदिग्ध अपराधियों के संबंध में वैशाली (बिहार) में धरातलीय अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी कि जरिये विश्वस्त सूत्र ज्ञात हुआ कि मीरजापुर की उक्त बैंक लूट की घटना में उक्त गैंग के संदिग्ध राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना पुत्र परमानन्द साहनी निवासी पीरापुर थाना जन्दहा जनपद वैशाली (बिहार) अपने गॉंव में मौजूद है, यदि शीघ्रता की जाये तो मिल सकता है। उक्त सूचना पर संदिग्ध अपराधी राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना को पूछताछ हेतु थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर लाया गया तथा जनपद मीरजापुर स्थानीय पुलिस को अवगत कराते हुये बुलाया गया। राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना ने पूछताछ के दौरान अपने गिरोह के आलोक कुमार उर्फ अम्बानी, आनन्द मोहन तथा अमन कुमार के साथ उक्त घटना को अंजाम दिये जाने की बात स्वीकार करते हुये बताया कि लूट की घटना के बाद आलोक कुमार उर्फ अम्बानी ने 2.50 लाख दिये थे, शेष 05 लाख रूपये बाद में देने की बात कहा था। अभी कुछ दिन पहले उसने लूट का उसके हिस्से का बाद का शेष 05 लाख रूपये दिया था, जिसमें से कुछ खर्च हो गया है। मेरे पास से जो पैसा मिला है, यह उसी लूट शेष बचा पैसा है। इस आधार पर राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना को उक्त अभियोग में गिरफ्तार करते हुये उपरोक्त बरामदगी गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ, अब तक की विवेचना, धरातलीय एवं इलेक्ट्रानिक अभिसूचना संकलन से पाया गया कि आलोक कुमार उर्फ अम्बानी पुत्र शत्रुध्न प्रसाद सिंह निवासी महिसौर थाना महिसौर जनपद वैशाली (बिहार) एक कुख्यात अपराधी है, जिसके विरूद्ध बैंक लूट, हत्या सहित दर्जनों अभियोग बिहार के विभिन्न थानों पर पंजीकृत है। इसका अपना एक गिरोह है। राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना आलोक कुमार उर्फ अम्बानी के क्षेत्र का ही रहने वाला है तथा मछली के कारोबार के दौरान इसकी मुलाकात आलोक कुमार उर्फ अम्बानी से हो गयी और आलोक कुमार उर्फ अम्बानी इसे भी अपने गिरोह में शामिल कर लिया और बिहार में कई घटनाओं को अंजाम दिया, परन्तु इसमें राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना का नाम प्रकाश में नही आया। आलोक कुमार उर्फ अम्बानी चूंकि जनपद वैशाली (बिहार) का कुख्यात अपराधी तथा बैंक लुटेरा है, जिसके कारण यह जनपद वैशाली अथवा इसके आस-पास के जनपदों में बैंक लूट की घटनाओं को अंजाम न देकर बिहार के सीमावर्ती जनपदों में बैंक की रैकी कर घटना को अंजाम दिया जाता है।
जनपद मीरजापुर की उक्त घटना को अंजाम देने के लिये आलोक कुमार उर्फ अम्बानी अपने साथी अमन कुमार के साथ दिनांक 07, 08 व 09 अगस्त 2023 को मीरजापुर आया था तथा घटनास्थल व आने-जाने के मार्ग को चिन्हित कर उसकी रैकी की गयी थी। इसके उपरान्त आलोक कुमार उर्फ अम्बानी द्वारा अपने साथी अमन कुमार, आनन्द मोहन तथा राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना की एक टीम बनायी गयी तथा एक्सिस बैंक के कैश वैन को लूटने की योजना तैयार की गयी। उक्त योजन के तहत दिनांक 10-09-2023 को उक्त चारो साथी दो मोटरसाकिल (हीरो एक्स प्लस तथा अपाचे) से जनपद वैशाली से चलकर भभुआ (बिहार) में दो अलग-अलग होटल डायमण्ड तथा कोहिनूर में कमरा लेकर रूक गये। दिनांक 11-09-2023 को आलोक कुमार उर्फ अम्बानी तथा राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना अपाचे मोटरसाइकिल से पूर्व से चिन्हित घटनास्थल तथा भागने के मार्ग की पुनः रैकी की गयी तथा इसके उपरान्त पुनः वापस भभुआ जाकर होटल में रूक गये। दिनांक 12-09-2023 को घटना वाले दिन उक्त चारो साथी दोनों मोटरसाइकिलो से सुबह 05.00 बजे भभुआ से मीरजापुर के लिये निकले। रास्ते में आलोक कुमार उर्फ अम्बानी ने अपने बैग से पिस्टल व कारतूस निकाल कर अपने सभी साथियों को दिया। उक्त चारो साथी पूर्व योजना के तहत जनपद मीरजापुर के थाना कटरा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत कस्बा बेल्सर स्थित एक्सिस बैंक के पास पहुॅंचकर कैशवैन के आने का इन्तजार करने लगे, जैसे ही कैश वैन एक्सिस बैंक के पास आकर रूकी और कैश बाक्स निकालने की तैयारी की गयी उसी दौरान पास मे मौजूद आलोक कुमार उर्फ अम्बानी द्वारा गार्ड को गोली मार दी गयी तथा अमन कुमार द्वारा भी गार्ड पर फायर किया गया। इस दौरान आनन्द मोहन कैश बाक्स लेकर भागा तथा राजीव कुमार साहनी द्वारा आगे बैठे कैश वैन कर्मियों को गोली मारकर उसके कैश से भरे बैग को छीन लिया गया। इसके बाद चारो बदमाश दोनो मोटरसाइकिल से भागने लगे। इसी दौरान घटनास्थल के पास एक राहगीर की मोटरसाइकिल इनकी मोटरसाइकिल से टकरा जाने पर इन लोगों द्वारा उस पर भी फायर कर राहगीर को घायल करते हुये हवाई पट्टी की तरफ भाग निकले। हवाई पट्टी के सुनसान स्थान पर कैश बाक्स से कैश निकाल कर बैग में भर लिये। इसी दौरान एक राहगीर इनकी संदिग्ध गतिविधियों को देखकर टोका-टाकी करने पर उसे धमकाते हुये वहॉं से भाग निकले। वहॉं से भागने के उपरान्त पुनः भभुआ आकर मोहनिया होटल में रात में रूक गये। अगले दिन दिनांक 13-09-2023 को भोर में समय लगभग 04.00 बजे होटल से निकल कर वैशाली चले आये। वैशाली आकर लूट के पैसे का बटवारा किया गया। आलोक कुमार उर्फ अम्बानी द्वारा अभियुक्त राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना को 2,50,000/-रूपया देते हुये शेष 05 लाख रूपये बाद में दिये जाने की बात कही गयी। कुछ दिन बाद आलोक कुमार उर्फ अम्बानी ने राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना को उसके हिस्से का शेष 05 लाख रूपये देते हुये बताया कि यू0पी0 एस0टी0एफ0 को उन लोगों पर संदेह हो गया है। पूछताछ के लिये ढूढ रहे हैं, किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाओ। राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना ससुराल जाने के लिये निकल रहा था कि उसे पकड लिया गया। राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना ने अपने हिस्से में मिले बाद का शेष 05 लाख रूपये में कुछ पैसा खर्च कर दिया था, शेष पैसा उसके पास से बरामद हुआ है। राजीव कुमार साहन उर्फ मुन्ना द्वारा पूछताछ के दौरान बताये गये कथन का सत्यापन किया गया तो घटनास्थल व इसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज, इनके ठहरने वाले होटलो के अभिलेखों के मिलान, इनके मोबाइल डाटा के विश्लेषण आदि से राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना द्वारा बताये गये कथन की पुष्टि भी होती है। राजीव कुमार साहनी मु0अ0सं0 210/2017 धारा 25(1-बी)ए/ 26/35 आम्स एक्ट थाना जन्दहा जनपद वैशाली बिहार में जेल जा चुका है, इसके शेष अपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है।
यहॉं यह भी उल्लेखनीय है कि अब तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार आलोक कुमार उर्फ अम्बानी वैशाली (बिहार) का एक कुख्यात अपराधी है तथा इसका अपना एक गिरोह है। आलोक कुमार उर्फ अम्बानी के पास से जनपद समस्तीपुर (बिहार) में ए0के0-47, कारबाइन व पिस्टल बरामद हुआ था। इसके द्वारा बिहार में एक अपने गिरोह के साथ मिलकर सनसनीखेज तरीके से ब्लॉक प्रमुख की हत्या की गयी तथा बिहार के जनपद समस्तीपुर एवं मुजफ्फरपुर में लूट/बैंक लूट की घटनाओं का अंजाम दिया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना को मु0अ0सं0 217/2023 धारा 302/394/307/34 भा0द0वि0 व 07 सी0एल0ए0 एक्ट थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर में दाखिल कर अग्रिम विधिक विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।
................ सायकिल बाइक के टक्कर में चार घायल राजगढ़। थाना क्षेत्र के भावा बाजार के पास साइकिल सवार छात्रा को बचाने के चक्कर मे एक ही बाइक पर सवार दो किशोर सहित चार लोग सड़क पर गिर कर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेन्स द्वारा चारो घायलो को समुदायिक स्वास्थ्य राजगढ़ में भर्ती किया गया। जहा एक कि हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया गया। मड़िहान थाना क्षेत्र के पचोखरा गांव निवासी 36 वर्षीय दिनेश, 14 वर्षीय बिपिन, 17 वर्षीय शिवा तथा 12 वर्षीय रवि कुमार थाना क्षेत्र के रामपुर 38 गांव अपने नाना के तेरही में सम्मिलित होने आए थे। बुधवार के सुबह लगभग नौ बजे एक ही बाइक पर चारो लोग सवार होकर वापस अपने घर पचोखरा जा रहे थे। सभी लोग जैसे ही भावा बाजार के पास पहुचे तभी बाइक के सामने अचानक साइकिल सवार छात्रा आ गयी।जिसे बचाने के चक्कर मे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ी। जिससे बाइक सवार चारो लोग जख्मी हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुचे एम्बुलेन्स ने चारो घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया। जहा प्राथमिक उपचार के बाद रवि की हालत गंभीर देख, चिकित्सको ने ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया गया। खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले से अनभिज्ञ रही। राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट
................... पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में 27वीं अंतरजनपदीय शूटिंग स्पोर्ट्स एवं एलार्म एफिसिएन्सी रेस प्रतियोगिता की विजयी टीम के सदस्यों को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित करते हुए दी गयी उज्वल भविष्य की शुभकामना— आज दिनांकः 11.09.2024 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनंदन’ के निर्देशन में 39वीं वाहिनी पीएसी में आयोजित 27वीं अंतरजनपदीय एलार्म एफिसिएन्सी रेस, राइफल, रिवाल्वर, पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता 2024 के विभिन्न इवेन्ट मे विजयी टीम के सदस्यों को विजेता ट्राफी प्रदान कर सम्मानित करते हुए उज्वल भविष्य की शुभकामना दी गयी । एलार्म एफीशिएन्सी रेस राइफल प्रतियोगिता के नियमानुसार 10 बाधायों को पार करना होता है, जिसमें जनपद मीरजापुर व जनपद सोनभद्र की टीम ने 10 बाधा को सफलतापूर्वक पार कर किया गया । जिसमें जनपद मीरजापुर को कुल 79.75 अंक प्राप्त हुए तथा जनपद सोनभद्र को 56 अंक प्राप्त हुए । इसलिये जनपद मीरजापुर की टीम को प्रथम स्थान घोषित किया । इसी प्रकार राफयल, रिवाल्वर, पिस्टल, कार्बाइन आदि की शूटिंग प्रतियोगिता बडगावां चुनार स्थित फायरिंग बट पर पूर्ण अनुशासन के साथ सम्पन्न कराया गया । पुरस्कार सूची एलार्म एफीशिएन्सी रेस-प्रथम 1. मुख्य आरक्षी मनोज यादव 2. आरक्षी आवेश यादव 3. आरक्षी आशीष 4. आरक्षी अरविन्द सोनकर 5. आरक्षी सतीश यादव 6. आरक्षी बृजेश कुमार राइफल स्पर्धा 100 गज से 1. उ0नि0स0पु0 त्रिभुवन सिंह प्रथम मीरजापुर 2. उ0नि0 श्रीप्रकाश द्वितीय वाराणसी 200 गज से मु0आ0 आरमोरर ओमप्रकाश यादव प्रथम मीरजापुर मु0 आरक्षी महशर वारिश जमा द्वितीय वाराणसी 300 गज से आरक्षी कुलदीप सिंह प्रथम मीरजापुर मु0आरक्षी रविन्द्र गुप्ता द्वितीय जौनपुर 300 गज स्नैप आरक्षी विजय कुमार पाल प्रथम मीरजापुर आरक्षी विवेक कुशवाहा द्वितीय मीरजापुर 300 गज थ्री पोजीशन मु0आरक्षी दिवान साजिद खां प्रथम मीरजापुर आरक्षी सूरज बिन्द प्रथम गाजीपुर 300 मीटर प्रोन पोजिशन-पुरूष 1. उ0नि0स0पु0 त्रिभुवन सिंह प्रथम मीरजापुर 2.आरक्षी राजन भारती द्वितीय वाराणसी 300 मीटर प्रोन पोजिशन-महिला 1. म0आरक्षी अंशू पाण्डेय प्रथम वाराणसी 2. म0आरक्षी हर्षिता सिंह द्वितीय मीरजापुर 300 मीटर थ्री पोजिशन विगवोर- 1.मु0आरक्षी महशर वारिश जमा- प्रथम वाराणसी 2.उ0नि0 विवेक कुमार सिंह द्वितीय वाराणसी कार्वाइन स्पर्धा 25 गज से मु0आ0 सुनील यादव प्रथम भदोही मु0आ0 कुन्दन सिंह द्वितीय मीरजापुर 40 गज से उ0नि0 स0पु0 त्रिभुवन सिंह प्रथम मीरजापुर मु0आरक्षी सुनील यादव द्वितीय भदोही 50 गज से स्नैप शूटिंग उ0नि0 स0पु0 त्रिभुवन सिंह प्रथम मीरजापुर मु0आरक्षी कुन्दन सिंह द्वितीय मीरजापुर रिवाल्वर/पिस्टल स्पर्धा 15 गज से उ0नि0 विवेक कुमार सिंह प्रथम वाराणसी उ0नि0 स0पु0 त्रिभुवन सिंह द्वितीय मीरजापुर 25 गज से उ0नि0 प्रकाश सिंह प्रथम वाराणसी मु0आ0 आरमोर ओम प्रकाश यादव द्वितीय मीरजापुर 30 गज से 1- उ0नि0 अमर नाथ यादव प्रथम मीरजापुर 2- उ0नि0 सुरेश कुमार मौर्या द्वितीय गाजीपुर 50 गज से 1. उ0नि0 स0पु0 त्रिभुवन सिंह प्रथम मीरजापुर 2. उ0नि0 प्रकाश सिंह द्वितीय वाराणसी
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.