थाना पड़री पुलिस द्वारा पत्नी की हत्या कर साक्ष्य मिटाने/शव छुपाने का आरोपी पति गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद
मीरजापुर
थाना पड़री, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 05.09.2024 को वादी बबलू बिन्द पुत्र स्व0 होरीलाल बिन्द निवासी सिन्धौरा थाना पड़री जनपद मीरजापुर द्वारा अपनी पत्नी संगीता देवी की गुमशुदगी के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना पड़री पर गुमशुदगी पंजीकृत कर जांच प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनंदन द्वारा उक्त गुमशुदा की तलाश/बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना पड़री को निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा उक्त गुमशुदगी के सम्बन्ध में जांच-पड़ताल की गयी तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि पति बबलू बिन्द द्वारा अपनी पत्नी संगीता की हत्या कर शव को सिन्धौरा पहाड़ी पर पत्थरों से ढक कर छिपा दिया गया । थाना पड़री पुलिस द्वारा आरोपी पति बबलू उपरोक्त की निशानदेही पर सिन्धौरा पहाड़ी पर साक्ष्य मिटाने के नियत से छुपाये गये महिला के शव तथा अभियुक्त के घर से आलाकत्ल लोहे की पंजी(गिट्टी फैलाने वाली) व लकड़ी का डण्डा बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना पड़री पर दिनांक 09.09.2024 को मु0अ0सं0- 162/2024 धारा 103(1),238(क) बीएनएस पंजीकृत कर अभियुक्त बबलू बिन्द पुत्र स्व0 होरी लाल बिन्द निवासी ग्राम सिन्धौरा थाना पड़री जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व आला कत्ल बरामदगी के सम्बन्ध में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है
................. बड़ी खबर पुलिस और आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही थाना विंध्याचल गैपुरा चौंकी अंतर्गत तीन पौलिया विजयपुर, हरीपुर पर बड़ी कार्यवाही आबकारी इंस्पेक्टर राज किशोर सिंह मय दलबल के साथ गैपुरा चौकी इंचार्ज आनंद शंकर सिंह मय दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर लगभग 6 कुंतल के ऊपर लहन किया गया नष्ट कई भट्ठियों को किया गया नेस्तो नाबुत
.................... Breaking News विंध्याचल कोतवाली में पीस कमेटी की गई बैठक जिसमें विंध्याचल थाना क्षेत्र के गांव से बारा वफात व गणेश पूजा को देखते हुए दोनों संप्रदाय के लोगों के साथ बैठक कर जुलूस व गणेश पूजा के बारे में चर्चा किया गया जिसमें दोनों समुदाय के धर्म गुरुओं में हिस्सा लिया थानाध्यक्ष विंध्याचल चंद्र प्रकाश पांडे द्वारा दिए गए सख्त निर्देश बताया गया कि किसी प्रकार की अराजकता फैलाने की कोशिश की गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जुलूस में वॉलिंटियर 10-10 व्यक्तियों को रखने का निर्देश दिया गया और उनका लेखा-जोखा पुलिस को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया और बताया गया कि किसी प्रकार की कोई सूचना होती है तत्काल पुलिस को सूचित करें मौके पर गैपुरा चौकी इंचार्ज आनंद शंकर सिंह अष्टभुजा चौकी इंचार्ज व सभी हलका इंचार्ज मौके पर मौजूद रहे
.................... बन्हैता गाँव में मछली तालाब में मिला विशालकाय अजगर रिपोर्टर सतीश सिंह जिगना मिर्जापुर। थाना क्षेत्र के बन्हैता गाँव में मंगलवार को दोपहर में मछली तालाब के जाल में फंसे विशालकाय अजगर को देखते ही हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने दो घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद जूट के बोरे में बंद कर लिया। गाँव निवासी तीर्थराज सिंह ने तालाब में मछली पाल रखा है। वन वाचर उमाशंकर मौर्य,विजय कुमार ने बताया कि अजगर काफी वजनी व आठ फीट लंबा है। विजयपुर - लालगंज के मध्य कुशियरा जंगल में उसे छोड़ दिया जाएगा। इस दौरान अजगर देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई। गोपाल सिंह संतोष सिंह आदर्श सिंह दूधनाथ सूरज प्रकाश आदि उपस्थित रहे।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.