News Express

आत्महत्या करने गई थी..लेकिन आ गई नींद

आत्महत्या करने गई थी..लेकिन आ गई नींद

बिहार : मोतिहारी के चकिया रेलवे स्टेशन पर एक लड़की आत्महत्या करने पहुंची और रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के इंतजार करते हुए सो गई. जानकारी के मुताबिक युवती आत्महत्या करने के लिए ट्रैक पर लेटी थी लेकिन ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर युवती की जान बचा ली. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने युवती को उसके घर पहुंचाया

............... मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार जी ने ब्लाक मुख्यालय छानबे का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश

....................... पत्र सूचना शाखा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश चौथे चरण के लिए आई.टी.आई. प्रवेश प्रक्रिया शुरू लखनऊ, 10 सितंबर 2024: राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश ने प्रदेश के राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आई.टी.आई.) में सत्र 2024 के चौथे चरण के प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। पिछले तीन चरणों में चयनित और प्रवेश से वंचित अभ्यर्थियों को अब नवीन विकल्प पंजीकृत कराने का अवसर दिया जा रहा है। साथ ही, नए अभ्यर्थियों से भी ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। तृतीय चरण में समाप्त होने के बाद रिक्त सीटों की जानकारी परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। विशेष सचिव, व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग व अधिशासी निदेशक, एससीवीटी, उत्तर प्रदेश अभिषेक सिंह ने बताया कि यह प्रक्रिया 11 सितंबर 2024 से शुरू होकर 15 सितंबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक चलेगी। सभी प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वे संस्थानों में रिक्त सीटों की जानकारी सार्वजनिक सूचना पट पर प्रदर्शित करें। अधिक जानकारी के लिए परिषद की वेबसाइट http://www.scvtup.in पर जाएं या संबंधित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से संपर्क करें।

......................... राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार वाहन को जिला जज ने किया रवाना मीरजापुर माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अनमोल पाल, एवं अपर जिला जज / नोडल अधिकारी (रा०लो०अ०) श्री बलजोर सिंह, अपर जिला जज / सचिव श्री विनय आर्या, अपर जिला जज श्री सन्तोष कुमार गौतम, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो श्री सुरेन्द्र कुमार राय, विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट श्री चन्द्रगुप्त यादव, इण्डियन बैंक के जेडएम श्री के०के० श्रीवास्तव. व बैंक लॉ आफिसर मयूरी दत्ता, बैंकवरिष्ठ अधिवक्ता बद्री विशाल ने संयुक्त रूप से 14 सित्तम्बर-2024 दिन शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक लोन मामलों / वैवाहिक प्री-लिटिगेशन मामलों तथा न्यायालय के मुकदमों के निस्तारण से सम्बन्धित होने वाले लाभ की जानकारी आम जनमानस को देने के सम्बन्ध में दीवानी न्यायालय परिसर मीरजापुर से प्रचार वाहन को हरी झड़ी दिखाकर रवाना किये। मा० जनपद न्यायाधीश श्री अनमोल पाल महोदय ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर के तत्वावधान में दीवानी न्यायालय परिसर मीरजापुर, वाह्य न्यायालय चुनार, ग्राम न्यायालय मड़िहान एवं राजस्व विभाग से सम्बन्धित अपर जिलाधिकारी (वि०रा०), अपर जिलाधिकारी (भू.रा.), नगर पालिका परिषद, चकबन्दी विभाग, वन विभाग, एवं समस्त राजस्व के न्यायालयों में 14 सितम्बर 2024 दिन शनिवार को समय पूर्वान्ह 10.30 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। लोक अदालत में सुलह योग्य मुकदमों एवं वैवाहिक प्री-लिटिगेशन मामलों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण कराने का प्रयास किया जायेगा। साथ ही उन्होने बताया गया कि ई-चालान एवं लघु आपराधिक मुकदमों के निस्तारण हेतु प्रावधानित सरल पेटी अफेन्स डिपाजिट योजना के तहत वादकारी धारा 206 सपठित धारा 253 द०प्र०सं. के अन्तर्गत अपने चालान का जुर्माना सरल पेटी अफेंस डिपाजिट खाता सं0 34906170085 भारतीय स्टेट बैंक डंकीनगंज मीरजापुर में स्वंय उपस्थित होकर अथवा ऑन लाईन जमा कर सकते है और प्री-लिटिगेशन वैवाहिक विवादों में पति पत्नी के विवाद के निस्तारण हुए जानकारी देते हुए कहा कि पीड़ित/पीड़िता आवेदक द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया जायेगा और परिवार न्यायाधीश एवं मध्यस्थगण द्वारा पक्षकारों को बुलाकर, समझौता के माध्यम से समाधान कराकर लोक अदालत में निर्णय पारित किया जायेगा। लोक अदालत में पारित निर्णय अन्तिम होता है एवं इसकी अन्य न्यायालय में अपील नहीं होती है। उन्होने यह भी बताया कि पिछले लोक अदालत में कुल 33,959 मुकदमों का निस्तारण किया गया था और इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 35000 मुकदमों को निस्तारण करने के लिए चिन्हित किया गया है। अपर जिला जज/नोडल अधिकारी श्री बलजोर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी न्यायालय, सभी तहसीलदार न्यायालय, चकबन्दी अधिकारी के न्यायालय, श्रम आयुक्त विभाग, नगर पालिका विभाग, विद्युत विभाग एवं समस्त बैंकों के ऋण बकायेदारों के प्री-लिटिगेशन सुलह योग्य मामलों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में निस्तारण करने के लिए उन्हे निर्देशित किया गया है। वादकारी व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क स्थापित करके अपनी समस्या का निदान करा सकते हैं। डीएलएसए सचिव/अपर जिला जज श्री विनय आर्या ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में समस्त प्रकार के शमनीय आपराधिक मामले, चेक बाउंस से सम्बन्धित धारा-138 एन.आई. एक्ट बाद एवं बैंक रिकवरी वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, बिजली से सम्बन्धित शमनीय दण्ड वाद, राजस्व वाद, सिविल वाद, तथा आर्बीट्रेशन निषपादन से सम्बन्धित वादो का निस्तारण किए जायेगें साथ ही उन्होने यह भी बताया कि न्यायालय समय में लघु आपराधिक मामलों / चालानों के निस्तारण के लिए (सभी प्रकार के चालानों के निस्तारण हेतु) दिनांक 11-09-2024 से 13-09-2024 तक प्रतिदिन विशेष लोक अदालत का भी आयोजन किया गया है। अपील है कि इस विशेष लोक अदालत में उपस्थित होकर लघु आपराधिक मामलों / चालानों के मुकदमों का निस्तारण करा सकते है। समस्त जनमानस तथा समस्त अधिवक्ता बन्धुओं एवं वादकारियों से अपील है कि राष्ट्रीय लोक अदालत तथा विशेष लोक अदालत में उपस्थित होकर अपने-अपने मुकदमो एवं पति-पत्नी के वैवाहिक विवादों से सम्बन्धित प्री लिटिगेशन मामलों को शीघ्र से शीघ्र निस्तारण करायें और राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाते हुए इस महा अभियान का लाभ उठाएं

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.