मिर्ज़ापुर न्यूज़ एजेंसी
पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सोहनलाल श्रीमाली के शपथग्रहण के बाद गृह जनपद में पहली बार आगमन होने पर कंतित गांव के लोगों ने जोरदार स्वागत किया गया और जगह जगह आतिशबाजी किया गया. इसके बाद अपने जनसंपर्क कार्यालय पर पहुंचकर लोगों की समस्या को सुनते हुये संबंधित को विभाग को निस्तारण करने को निर्देशित किया
मनीष रावत की रिपोर्ट
................... REAKING NEWS MIRZAPUR मंडलायुक्त से नाराज अधिवक्ताओं के समर्थन में उतरे नगरविधायक रत्नाकर मिश्र, नगर विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र, पत्र में मंडलायुक्त मुथु कुमार स्वामी बी की शिकायत के साथ साथ अधिवक्ताओं को न्याय मिलने की कही बात, पत्र के माध्यम से नगर विधायक ने कहा की मंडलायुक्त को भाषा समझने व समझाने में होती है कठिनाई व्यवहार भी नही रहता अनुकूल ।
.................... पिकअप के धक्के से बाइक सवार ती.न युवक घायल,दो रेफर राजगढ़। राजगढ़ थाना क्षेत्र के सेमरी तलरे गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप के धक्के से बाइक सवार तीन लोग जख्मी हो गए। एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल मिर्जापुर कर दिया गया । सोनभद्र जनपद के चौकटा गांव निवासी 38 वर्षीय रामवृक्ष तथा घोरावल निवासी 40 वर्षीय राजेन्द्र अपने रिश्तेदार के घर करौंदा आये हुए थे। शनिवार को लगभग 3:00 बजे करौंदा गांव निवासी 35 वर्षीय कारन अपने रिश्तेदार रामवृक्ष व राजेन्द्र के साथ एक ही बाइक से सभी चुनार जा रहे थे। राजगढ़ चुनार मार्ग पर जैसे ही सेमरी तलरे गांव के पास पहुंचे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर मारने के बाद पिकअप चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया।हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंचे एंबुलेंस 108 चालक देवी लाल यादव तथा एमटी विशाल पटेल ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद राजेंद्र व करन की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिया गया।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.