News Express

दुद्धी पुलिस ने एक नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार किया

दुद्धी पुलिस ने एक नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार किया
 सोनभद्र जगदीश ‌साहनी संवाददाता 
  सोनभद्र थाना दुद्धी पुलिस ने   प्रदीप सिंह चंदेल क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निकट पर्यवेक्षण में महिला उत्पीड़न सम्बन्धी अपराध/अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना दुद्धी पुलिस द्वारा दिनांक 02.09.2024 को पिड़िता के पिता की तहरीर पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-150/2024 धारा 65(2), 351(3) बीएनएस  व  5M /6 पाक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त अखिलेश भारती पुत्र राम खेलावन राम निवासी दीघुल थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 48 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 03.09.2024 को समय लगभग 18.35 बजे रजखड़ पहाडी के नीचे से गिरफ्तार किया गया जिसे आज दिनांक-04.09.2024 को मा0न्यायालय भेजा जा रहा है ।  

गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम-
1. उ0नि0 मक्खन लाल थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र।
2. का0 अंकुर तिवारी थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र।

........................ स्कूलों के बसों के स्वस्थता प्रमाण पत्र (फिटनेस) की जाँच हेतु करे आकस्मिक निरीक्षण -मण्डलायुक्त मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण, मीरजापुर की बैठक सम्पन्न ओवरलोडिंग ट्रको के विरूद्ध अभियान चलाकर करे कार्यवाही -जिलाधिकारी मीरजापुर मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण, मीरजापुर की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मण्डलायुक्त/अध्यक्ष, जिलाधिकारी/सदस्य प्रियंका निरंजन एवं उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) वाराणसी/सदस्य के अलावा अतिरिक्त सम्भागीय परिवहन अधिकारी/सचिव, सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण, मीरजापुर एवं अन्य वाहन स्वामी उपस्थित रहें। प्राधिकरण की बैठक में सम्भागीय परिवहन अधिकारी मीरजापुर के द्वारा एजेण्डा के सम्बन्ध में बिन्दुवार जानकारी दी गयी। बैठक में परमिट हेतु प्राप्त 20 बसों के आवेदन पत्रों को सशर्त स्वीकृति प्रदान की गयी तथा ट्रकों में ओवरलोडिंग के प्रति प्राप्त परमिटों पर धारा-86 के लम्बित 27 प्रकरणों पर विचार के क्रम में आवरलोडिंग के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करते हुये सभी 27 परमिटों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया तथा पूर्व के धारा-86 के लम्बित 26 परमिटों को भी निरस्त करने का निर्णय लिया गया। बसों के अराष्ट्रीयकृत मार्गों पर सचालन हेतु प्राप्त समय सारिणी को मार्ग पर संचालित बसों के आवागमन की स्थिति को जाँच कर संशोधित समय सारिणी अग्रिम बैठक में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया। स्कूल बसों के स्वस्थता प्रमाण पत्र (फिटनेस) की जाँच हेतु स्कूली बसों के आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये। प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान अनफिट 52 बसों के विरूद्ध पंजीयन निलम्बन/निरस्त एवं परमिट निरस्त करने सम्बन्धी कार्यवाही का निर्णय लिया गया साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि किसी भी विद्यालय में अनफिट स्कूली बसों संचालन न होने पाये। इस दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने ओवरलोडिंग ट्रको के विरूद्ध सघन अभियान चलाए जाने पर बल दिया तथा कहा कि जो ट्रके एक या दो बार पकड़े जाने के बाद पुनः ओवरलोडिंग की पुनरावृत्ति करते हुए पकड़े जाते है तो उनका परमिट निरस्त करते हुए सीज करने की कार्यावाही की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जनपद के बाहर के जनपदों में पंजीेेकृत ट्रको को यदि जनपद में ओवरलोडिंग में पकड़ा जाता है तो उसे सीज करते हुए परमिट/लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए सम्बन्धित जनपद के सम्भागीय परिवहन अधिकारी को उचित माध्यम से पत्राचार किया जाए।

..................... थाना जिगना अंतर्गत बिहासडा में MMD पब्लिक स्कूल के बगल में एक सराफे की दुकान पर ये दोनो औरत चोरी करते हुए पकड़ी गई

News Image

.,....................... आज दिनांक 04-09-2024 को जिला कलेक्ट्रेट सभागार मीरजापुर मे नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम कृषि विभाग द्वारा नवनियुक्त लाभार्थियों को पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने नियुक्तिपत्र सौंपा। और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से बड़ी संख्याओं मे युवाओं को नौकरी दी जा रही है। नगर विधायक रत्नाकर मिश्र एवं छानबे विधायक रिंकी कोल एवं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, उपनिदेशक कृषि विकेश कुमार पटेल, जिला कृषि अधिकारी डा अवधेश कुमार यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.