News Express

राजगढ़ जल निगम की लापरवाही बच्चे पर पड़ी भारी 

राजगढ़ जल निगम की लापरवाही बच्चे पर पड़ी भारी 

राजगढ़ मीरजापुर/ राजगढ़ थाना क्षेत्र के तालर गांव से पहाड़ी पर स्थित जंगल में बसे सोनभद्र जनपद के बसदेवा गांव निवासी आशीष कुमार 14 वर्ष पुत्र सुरेश कुमार अपने ननिहाल राजगढ़ थाना क्षेत्र के तालर गांव में पहाड़ी पर स्थित अपने नाना राम जी विश्वकर्मा के घर आया हुआ था। बुधवार शाम को करीब 7:00 बजे के आसपास एडी बुल्ला ब्लास्टिंग तार हाथ में लेकर खेल रहा था उसके बाद मोबाइल की बैटरी में लगाने के तुरंत बाद ही ब्लास्ट होने से आशीष कुमार का एक आंख दोनों हाथ झुलस गए ।स्थानीय लोगों की मदद से उसे राजगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गए जहां हालत गंभीर देख जिला अस्पताल मीरजापुर रेफर कर दिया गया है। ग्राम प्रधान राजकुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह 7:00 बजे उसके घर जाकर पता किया गया तो मोबाइल की बैटरी ना होकर एडी बुल्ला ब्लास्टिंग तार फटने से बच्चे की आंख और दोनों हाथ शरीर गंभीर रूप से झुलस गए और यह दोनों बनारस अस्पताल में इलाज करा कर वहां से आज मधुपुर सोनभद्र निजी अस्पताल में आंख के डॉक्टर से मिलकर इसका इलाज बच्चे का कराया जा रहा है उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। ग्राम प्रधान राजकुमार सिंह तीन बार उसके घर गए पता लगाने के लिए बच्चे की हालत कैसी है लेकिन अभी तक बच्चे के परिजन नहीं आए हुए हैं यहां पर लाइट ऑफ बत्ती नहीं है सोलर की एक छोटी सी पैनल लगी हुई है जो मोबाइल चार्ज और बल्ब जलने के लिए काफी है। और पानी पीने की कोई व्यवस्था नहीं है लगभग 1 किलोमीटर की दूरी से परिवार पानी लाकर अपनी प्यास बुझाता है। माता पिता गरीब हैं। जल निगम की लापरवाही बच्चे पर भारी पड़ गई। आशीष के घर से जल निगम के कार्यालय मात्र 500 मीटर की दूरी पर है। और जंगल में बना हुआ है। यह बच्चे के हाथ में कैसे आया किसी को कुछ भी पता नहीं है। लेकिन जल निगम की लापरवाही इस इलाके में एचडी बुल्ला ब्लास्टिंग तार बच्चे के पास कब कैसे आया यह किसी को समझ में नहीं आ रहा है। एडी बुल्ला ब्लास्टिंग तार इस क्षेत्र में न जाने कितने बच्चों के पास होगा क्योंकि खेलते खेलते बच्चे अपनी एक आंख और दोनों हाथ शरीर जाने से स्वजन काफी परेशान हो गए हैं।


राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.