मिर्जापुर का हिस्ट्रीशीटर अपने साथियों के साथ व्यापारी शुभम केसरी एवं उनके पिता पर किया जानलेवा हमला मिर्जापुर-जिले के अहरौरा थाना अंतर्गत हिस्ट्रीशीटर ने अहरौरा बाजार निवासी शुभम केसरी एवं उनके पिता को मारपीट कर घायल कर दिया।पीड़ित शुभम के पिता का पैर टूट गया।हिस्ट्रीशीटर विवादित भूमि पर कब्जा करने आया था जिसे रोकना शुभम एवं उनके पिता को भारी पड़ गया।पूर्व में भी हिस्ट्रीशीटर की कई शिकायतें पुलिस एवं मिर्जापुर के उच्च अधिकारियों से की गई है परंतु स्थानीय थाना लगातार हिस्ट्रीशीटर की मदद कर रहा है। आज भी घायलों का मेडिकल पुलिस ने नहीं कराया।अहरौरा थाना प्रभारी प्रायः पीड़ितों को ही डराते, धमकाते हैं।
.................. मिर्जापुर : तेज रफ्तार ट्रक ने पुल पर खड़े ट्रैक्टर जनरेटर को मारा टक्कर ट्रैक्टर पुल के नीचे नदी में गिरा, ट्रक पुल पर हवा में लटका ट्रैक्टर सवार दो नदी में डूबे स्थानीय लोगों ने निकाला बाहर एक की हालत गंभीर हादसा होने से प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग हुआ बाधित सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से पुल पर से ट्रक का हटवाया घंटो जाम के बाद आवागमन प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग पर हुआ शुरू सामने से आ रहे रोडवेज बस को बचाने में ट्रक ने खड़े ट्रैक्टर को टक्कर मारने से हुआ हादसा विंध्याचल थाना क्षेत्र के ओझला पुल की घटना
.................... Breaking News मिर्जापुर 96 ब्लॉक के विजयपुर राजापुर ग्राम सभा में फैला डायरिया डेढ़ दर्जन लोग डायरिया के चपेट में एक महिला की मृत्यु भी हो चुकी है जिसका नाम संतरा देवी उम्र 28 वर्ष पति रामधर 96 ब्लॉक के विजयपुर राजपुर ग्राम सभा में डायरिया का संक्रमण घर-घर फैल चुका है एक-एक घर में चार-चार पांच-पांच लोग डायरिया के चपेट में है झोलाछाप डॉक्टरों के यहां इलाज करने के लिए विवश है अभी तक स्वास्थ्य विभाग से कोई टीम नहीं पहुंची है ।
.................... हर घर जल नल योजना का ब्लाक प्रमुख राजगढ़ ने किया गया शुभारभ जल जीवन मिशन जल गुणवत्ता जल गुणवत्ता-सूचना शिक्षा संचार योजना अंतर्गत राज्य पेयजल स्वछता मिशन (राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन) द्वारा इन्पैनल्ड सूचीबद्ध एजेंसी -विंग्स लखनऊ, के माध्यम से जनपद मीरजापुर में विकास खण्ड- राजगढ़ ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख माननीय श्री गजेंद्र प्रताप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी श्री वीरेंद्र प्रताप वर्मा तथा सहायक विकास अधिकारी (पं.)श्री धर्मेंद्र कुमार दूबे, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमति मीना गुप्ता द्वारा राजस्व स्तर ग्राम स्तर पर चल रहे 8 गतिविधियों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम जैसे विकास खण्ड /ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यशाला, नुक्कड़ नाटक, स्वछता मेला, पेयजल बैठक,वाल राइटिंग, स्वस्थ एवं कल्याण समिति की बैठक,आंगनवाड़ी केंद्र पे पेयजल बैठक, आर्ट एवं ड्राइंग प्रतियोगिता विद्यालय कार्यक्रम को ब्लॉक प्रमुख,खण्ड विकास अधिकारी ने टीम को जागरूक करते हुऎ |खण्ड विकास अधिकारी,सहायक विकास अधिकारी(पंचायत), द्वारा हरी झंडी दिखाकर गांव की तरफ रवाना किया गया| इसी मौके पर आंगनवाड़ी तथा संस्था से पंकज गौड़ ,परवेश,रवि,राज,ओम, दिनेश,प्रशिक्षक -शिवशंकर प्रसाद, राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.