सफाई कर्मी ने लाठी से की पिटाई
राजगढ़,मिर्ज़ापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के रैकरी गांव में सफाई कर्मी लाठी डंडों से पीट कर तीन लोगों को जख्मी कर दिया।
थाना क्षेत्र के रैकरी गांव निवासी अनुज कुमार राजगढ़ ब्लाक में सफाई कर्मी के पद पर तैनात है। घायल के बच्चों परिजनों ने बताया कि उनके बच्चे गांव में ही बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान सफाई कर्मी अनुज कुमार वहां पहुंचा और बैठकर आपस में बात कर रहे बच्चों को गाली गलौज देते हुए लाठी डंडों से मारने पीटने लगा। घायल बच्चों के माता-पिता ने राजगढ़ थाने पर आरोपी सफाई
कर्मी के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई का मांग किया।जिस पर पुलिस सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई में जुट गई है।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट
............... मिर्ज़ापुर न्यूज़ एजेंसी यूपी में आज 37 पीपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है.मिर्जापुर जनपद के सीओ सिटी मनोज कुमार गुप्ता का प्रमोशन होने के बाद उन्हें हमीरपुर का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. मनीष रावत की रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.