News Express

विंध्याचल थाना अंतर्गत बिरोही गांव के खटिक बस्ती से डेंगुर सोनकर के घर दूसरी बार 9 बकरी चोरी हो गई है जिसमे 5 बकरा और 4 बकरी है।पहली बार दो बकरी चोरी हुई थी।

विंध्याचल थाना अंतर्गत बिरोही गांव के खटिक बस्ती से डेंगुर सोनकर के घर दूसरी बार  9 बकरी चोरी हो गई है जिसमे 5 बकरा और 4 बकरी है।पहली बार दो बकरी चोरी हुई थी।

News Image

.................. reaking News जिगना और विंध्याचल थाना अंतर्गत नशेड़ियों का लगातार बन रहा अड्डा जिसके कारण क्षेत्र में लगातार चोरियो की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं बीती रात चोरों ने जिगना थाना क्षेत्र के काजी चौरा के शिवलाल बिंद के यहां हुई चोरी में चोरों ने खाने पीने वाले बर्तन तक नहीं छोड़ा इसी तरीके से अगर नशेड़ियों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो स्थिति बड़ी भयावह हो जाएगी आखिर इन लोगों के पास नशे का सामान मतलब आप समझ सकते हैं पहुंच कैसे रहा है इस पर अंकुश क्यों नहीं लगाया जा रहा है क्या इस पर किसी प्रकार की कोई किसी की जिम्मेदारी नहीं बनती

................... आज दिनांकः29.08.2024 को थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्रांतर्गत अनिल विंद पुत्र किशन व छठीलाल कोल पुत्र नन्हकू उम्र करीब 40 वर्ष, लालबाबू पुत्र मनि कोल उम्र करीब 33 वर्ष, लाइसन पुत्र पन्नालाल उम्र करीब 30 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम देवहट खरका जनपद मीरजापुर साथ में बैठकर शराब पी रहे थे कि आपस में मारपीट कर लियें जिससे अनिल विंद उपरोक्त घायल हो गये । प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थानाध्यक्ष ड्रमण्डगंज मय पुलिस बल के साथ तत्समय मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज भेजवाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा जिला अस्पताल रेफर किया गया । थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा घटना से सम्बन्धित 01 अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है। दारू पार्टी के बाद

........................... दारू पार्टी के बाद मारपीट एक गंभीर रूप से घायल मंडलीय अस्पताल किया गया रेफर ड्रामड ग॓ज दारू पार्टी के बाद आपस में मारपीट हुई जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया उसको मंडलीय अस्पताल रेफर किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्रांतर्गत अनिल विंद पुत्र किशन व छठीलाल कोल पुत्र नन्हकू उम्र करीब 40 वर्ष, लालबाबू पुत्र मनि कोल उम्र करीब 33 वर्ष, लाइसन पुत्र पन्नालाल उम्र करीब 30 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम देवहट खरका जनपद मीरजापुर साथ में बैठकर शराब पी रहे थे कि आपस में मारपीट कर लियें जिससे अनिल विंद उपरोक्त घायल हो गये । प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थानाध्यक्ष ड्रमण्डगंज मय पुलिस बल के साथ तत्समय मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज भेजवाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा जिला अस्पताल रेफर किया गया । थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा घटना से सम्बन्धित 01 अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.