जमालपुर।चुल्हे की निकली चिंगारी से दो लोगों का मड़हा जलकर राख हो गया और मड़हा में बंधी दो बेजुबान झुलस गई । ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया लेकिन मौके पर फायर ब्रिगेड नदारत रही। घटना के दौरान मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने चुल्हे से लगी आग पर आशंका जताते हुए बताया कि जमालपुर मिल्की गांव निवासी लोचन खरवार और उसके पड़ोसी केशव खरवार के मड़हा में आग लग गई और देखते ही देखते मड़हा राख हो गया तथा मड़हा में बंधी दोनों पड़ोसियों की एक एक भैंस आग से झुलस गई और मड़हा मे रखा टीवीएस मोपेड के साथ भूंसा जलकर खाक हो गया। अगलगी देख लोगों की भीड जुट गई और अफरातफरी मच गया वही आग पर जब तक काबू पाया जाता तब तक दोनों पड़ोसियों का आग से घिरी भैंस झुलस गई और मड़हा में रखी मोपेड,भूसा जलकर खाक हो गया जिसकी सूचना ग्रामीणों ने फोन से हल्का लेखपाल को दिया।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.