163 के अन्तर्गत निहित निषेधाज्ञा की अवधि दिनांक 29 अगस्त से बढ़ाकर 20 सितम्बर तक के लिए की गई प्रभावी
मीरजापुर 28 अगस्त 2024- अपर जिला मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ल ने जारी अपने एक आदेश के तहत जनपद मीरजापुर में धरना/ प्रदर्शन / सभा, मोहर्रम, श्रावण मास, जगन्नाथ रथ यात्रा, कावड़ यात्रा गुरु पूर्णिमा, स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बन्धन, कजरी, जन्माष्टमी एवं विभिन्न परीक्षाओं आदि अवसरों पर कतिपय अराजक एवं असामाजिक तत्वों द्वारा सुरक्षा, शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने की आशंका के दृष्टिगत उनके क्रिया कलापों पर जनपद में प्रभावी नियंत्रण/अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 163 के अन्तर्गत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए अपने आदेश दिनांक 01.07.2024 द्वारा जनपद मीरजापुर के सम्पूर्ण क्षेत्र में दिनांक 01.07.2024 से दिनांक 29.08.2024 तक विभिन्न निषेधाज्ञा लागू की गई है परन्तु यह आदेश दिनांक 29.08.2024 के बाद प्रवृत नहीं रहेगी।
जनपद में दिनांक 30.08.2024 व 31.08.2024 को सम्पन्न होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा-2023, वी०वी०आई०पी०/वी०आई०पी० के आगमन एवं वर्तमान परिवेश में विभिन्न संगठनों द्वारा किए जाने वाले धरना-प्रदर्शन के कारण सुरक्षा, शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने की आशंका के दृष्टिगत उनके क्रिया कलापों पर जनपद में प्रभावी नियंत्रण / अंकुश लगाया जाना अत्यन्त आवश्यक है लेकिन समय बहुत कम है ऐसी स्थिति में परिस्थिति की गम्भीरता एवं तात्कालिकता के दृष्टिगत भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 163 की उप धारा (4) के परन्तुक में प्रदत्त शक्तियों के अन्तर्गत आदेश दिनांक 01.07.2024 द्वारा लागू की गई निषेधाज्ञा की अवधि दिनांक 29.08.2024 से बढ़ाकर दिनांक 20.09.2024 तक के लिए प्रभावी की जाती है।
..................... ब्रेकिंग न्यूज़,,,,,, जिला वाराणसी में मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रखौना रिंग रोड ओवरब्रिज के ऊपर बुधवार की रात लगभग नौ बजे ब्रेकर के पास ट्रक के अचानक ब्रेक लेने के कारण हरहुआ के तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे बुलेट सवार ट्रक में पीछे से जा भिड़े जिससे बुलेट सवार दो चचेरे भाइयों की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बीएचयू मर्चरी हाउस भेजवा दिया संवाददाता,,,, धनंजय त्रिपाठी समाचार यूपी 24 न्यूज़ चैनल वाराणसी
....................... मण्डलायुक्त ने विकास प्राथमिकता कार्यक्रमो, कानून व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था एवं राजस्व, खनिज विभाग के अन्तर्गत संचालित योजनाओं की अधिकारियों के साथ बैठक कर की समीक्षा मा0 मुख्यमंत्री डैश बोर्ड की समीक्षा के दौरान 33 योजनाओं में मण्डल के तीनो जनपदों की प्रगति ए प्लस श्रेणी प्राप्त जिलाधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना कोई भी जनपद स्तरीय अधिकारी नही छोड़ेगा मुख्यालय -मण्डलायुक्त कार्य में लापरवाही व अपेक्षित प्रगति न लाने पर 13 अधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग एवं विद्युत वितरण में प्रगति खराब होेने पर दो अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का दिया निर्देश
................. मिर्जापुर : ड्रमंडगंज घाटी में फिर से भरभरा कर गिरा पहाड़,भूस्खलन होने के चलते पहाड़ का मलबा सड़क पर आया,सड़क पर मलबा आ जाने से मध्य प्रदेश की तरफ जाने वाले वाहनों को किया गया डायवर्ट,एनएचआई की टीम मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने का कर रही कार्य,ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज घाटी का मामला
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.