आयुक्त कार्यालय सभागार मे विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों के प्रगति कार्य की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त डॉ0 मुथुकुमार स्वामी बी0। बैठक में जिलाधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन, भदोही विशाल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र सौरभ गंगवार, भदोही डॉ शिवाकांत द्विवेदी के अलावा अन्य मंडलीय अधिकारी बैठक में मोजूद।
.................. ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन का प्रतिनिधिमंडल पुलिस उप महानिरीक्षक, अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाने कि मांग कि मीरजापुर। मड़िहान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर द्वारा पत्रकार पर हमला किए जाने व हमले का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने के बाद भी सीएमओ एवं थानाध्यक्ष द्वारा कार्यवाही न किए जाने के विरोध में दर्जनों पत्रकारों ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अजय ओझा , विंध्याचल मण्डल अध्यक्ष राजेश अग्रहरि के नेतृत्व में पुलिस उपमहानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक व एडीएम वित्त एवं राजस्व को ज्ञापन सौंपकर मड़िहान थानाध्यक्ष व डाक्टर के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने अपने कार्यालय में मौजूद एसपी मीरजापुर को मामले को गंभीरता से लेकर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। इसके पूर्व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्यों ने एडीएम वित्त एवं राजस्व शिवप्रताप शुक्ल को ज्ञापन सौंपकर डाक्टर के ऊपर मुकदमा दर्ज कर निलंबित करने की मांग की। इस दौरान जिलाध्यक्ष अजय ओझा ने कहां कि डाक्टर को भगवान का दुसरा रुप माना जाता है वहीं डाक्टर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर खुलेआम हमला करता है और उसका साक्ष्य सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने के बाद भी थानाध्यक्ष मड़िहान द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता है बल्कि पीड़ित पत्रकार को बुलाकर डाक्टर से समझौते का दबाव बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर डाक्टर व थानाध्यक्ष मड़िहान के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है तो संगठन को मजबूरन धरना प्रदर्शन व जरूरत पड़ी तो आमरण-अनशन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ आडियो वायरल होने पर लेखपाल को निलम्बित कर दिया जाता है तो वहीं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर खुलेआम जानलेवा हमला करने की घटना का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने के बाद भी पंद्रह दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं किया जाता है बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को ही दबाने का प्रयास किया जा रहा है तो आम आदमी की हालत क्या होगी। इस मौके पर नितिन अवस्थी, रघुवर मौर्या, राममूर्ति पांडेय, अवनीश उपाध्याय,पवन तिवारी,अभय तिवारी, सुभाष मिश्रा, विभुति सिंह, अरूण पाण्डेय, बसंत मिश्रा, सुभाष मिश्रा, सर्वेश दुबे, अंकित चौरसिया, महेंद्र सिंह,विपांशु द्विवेदी, सतेन्द्र विश्वकर्मा, राहुल तिवारी, राजकुमार सिंह पटेल आदि मौजूद थे। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्यों के अलावा प्रेस क्लब के अध्यक्ष पवन तिवारी, संजय दुबे, अश्विनी उपाध्याय, विकास तिवारी, पप्पू गिरीं, सतेन्द्र मिश्रा,मंगला द्विवेदी आदि ने भी घटना की घोर निन्दा करते हुए कहा कि जनपद में किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
.............. विकास खंड अस्तरी किया गया गोष्ठि का आयोजन राजगढ़, मिर्जापुर।कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम एवं सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनातर्गत आयोजित विकासखंड स्तरीय कृषि निवेश मेला-गोष्ठी का आयोजन विकासखंड-राजगढ़ विधानसभा-मड़िहान जिला-मीरजापुर के प्रांगण मे किया गया। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक श्रीमान रमाशंकर सिंह पटेल रहे। इस अवसर पर माननीय विधायक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर माननीय विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार के सहयोग से किसानों के लिए चाहे सोलर पंप पर अनुदान एवं खाद बीज पर अनुदान एवं कृषि यंत्रों पर अनुदान एवं कृषि बीज पर अधिक से अधिक अनुदान एवं किसान सम्मान निधि एवं उद्यान विभाग द्वारा कृषक को अनुदान पशुपालन विभाग द्वारा किसानों को बढ़ावा आदि बड़ी संख्या मे किसानों को अनुदान देकर उनकी आय को दुगनी करने की दिशा मे सरकार दृढ़संकल्पित है। उन्होंने कहा कि किसान अपने खेतों की मिट्टी का शोध एवं बीज को संशोधित करके ही बोये,जिससे पैदावार अच्छा होगी। इसके पश्चात कृषि वैज्ञानिक मदन सेन सिंह ने किसानों के खेती लिए उपाय बताएं। इस अवसर पर उपकृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल, खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र कुमार वर्मा, कृषि वैज्ञानिक मदन सेन सिंह, योगेन्द्र चंद्र श्रीवास्तव, राजेंद्र सिंह , खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह वर्मा ,प्रधान संघ अध्यक्ष इंस पटेल ,सहेंद्र मौर्य त्रिभुवन सिंह, उन्नतशील किसान सीताराम सिंह, सुनील कुमार, वीरेंद्र कुमार सिंह, जनार्दन सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य की रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.