News Express

BJP सांसद Kangana Ranaut की बढ़ी मुश्किलें, किसान संगठन ने भेजा मानहानि का नोटिस...

.................

जय शाह निर्विरोध आईसीसी के चेयरमैन बने

जय शाह एक दिसंबर 2024 से आईसीसी के चेयरमैन का पद संभालेंगे। जय शाह से पहले भारत के जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर के बाद आईसीसी चेयरमैन बनने वाले पांचवें भारतीय हैं। आईसीसी की ओऱ से जारी बयान में कहा गया, 'जय शाह को निर्विरोध आईसीसी का नया चेयरमैन चुना गया है।

News Image

.............................. मिर्ज़ापुर न्यूज़ एजेंसी विन्ध्याचल, कालीखोह व अष्टभुजा के विकास व सड़को के चैड़ीकरण के दृष्टिगत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक कर की गयी चर्चा मिर्जापुर विन्ध्याचल क्षेत्र के विकास के द्वितीय फेज के अन्तर्गत कराए जाने वाले कार्यो के को लेकर कालीखोह, अष्टभुजा व विन्ध्याचल मार्ग पर प्रभावित होने वाले व्यक्तियों के साथ जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर विस्तृत विचार विमर्श किया गया.बैठक में पटेगरा नाला से जायसवाल धर्मशाला होते हुए सुलभ शौचालय तक एवं कालीखोह व अष्टभुजा की तरफ जाने वाले मार्ग पर मुख्य गेट तथा तीनों मन्दिरो के प्रमुख मार्गो/स्थलों पर शौचालय, पार्किंग, पेयजल आदि कार्यो के कराए जाने पर चर्चा की गयी इस क्षेत्र में आने वाले प्रभावित व्यक्तियों से उनके मुआवजा उपलब्ध कराने के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा उन लोगो के द्वारा आपत्तियों को सुनते हुए जिलाधिकारी द्वारा निराकरण किया गया. जिलाधिकारी ने बताया कि मार्गो के चौड़ीकरण, प्राइवेट बस अड्डा एवं सरकारी बस अड्डा बनाए जाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के भूमि को सर्किल रेट के चार गुना तथा शहरी क्षेत्रो में सर्किल रेट का दोुगना मुआवजा शासनादेश के अनुसार नियमानुसार दिया जायेगा. इस अवसर पर अष्टभुजा/गोपालपुर, अकोढ़ी, कालीखोह के नागरिक उपस्थित रहें जिनकी आपत्तियों को सुनकर निराकरण भी किया गया, सभी के सर्वसम्मति पर बैठक की समाप्ति की गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, सी0ई0ओ0 धर्माथ कार्य वाराणसी कृष्ण भूषण मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा के अलावा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें। मनीष रावत की रिपोर्ट

News Image

................ मिर्ज़ापुर न्यूज़ एजेंसी मिर्जापुर ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज घाटी में मंगलवार को 2:00 बजे के लगभग भारी बारिश के चलते पहाड़ भरभरा कर गिर गया जिससे पहाड़ का मालबा सड़क पर आ जाने से आवागमन बाधित हो गया. जानकारी मिलते एन एच आई की टीम अपने कर्मचारियों के साथ मौके पहुंचकर सड़क पर आए हुए मलबे को जेसीबी और डंपर की मदद से हटाने के कार्य में जुट गई है. लगभग 2:00 बजे से आगमन बाधित है किसी तरह से एक लेन को चालू कर दिया गया है अभी भी एक लेने पर मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है. सड़क पर मलबा आ जाने से मिर्जापुर मध्य प्रदेश जाने वाली वाहनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मनीष रावत की रिपोर्ट

................... BREAKING NEWS MIRZAPUR जिगना थाना प्रभारी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज़ करने का आदेश, न्यायालय ने थाना प्रभारी शैलेश राय, एसआई सुभाष यादव समेत 06 लोगों पर एफआईआर दर्ज़ करने का दिया आदेश, थाना प्रभारी शैलेश राय पर अवैध रुप से जमीन कब्ज़ा कराने का आरोप,उच्चाधिकारियों से शिकायत करने पर जिगना थाना प्रभारी शैलेश राय हल्का दरोगा सहित पीड़ीत के घर में घुसकर की मारपीट व तोड़फोड़, पीड़ीत का आरोप थाना प्रभारी ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ भी किया दुर्व्यवहार, पीड़ीत सभा शंकर दुबे के अधिवक्ता विष्णु सागर पांडेय ने न्यायालय में वाद दाखिल कर थाना प्रभारी सहित अन्य पर एफआईआर दर्ज़ कर विवेचना कराए जाने मांग किया था।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.