मिर्जापुर : विधायक से पंगा लेना लेखपाल को पड़ा भारी
विधायक के शिकायत पर एसडीएम ने लेखपाल को किया निलंबित
एसडीएम ने नायब तहसीलदार से जांच कराने पर मामला पाया सही
दोषी पाए जाने पर एसडीएम आसाराम वर्मा ने लेखपाल दीपांशु श्रीवास्तव को किया निलंबित
फोन पर बात करते हुए विधायक रत्नाकर मिश्रा ने कहा कि गलत काम का मैंने किया था एसडीएम से शिकायत
पीड़ित से लेखपाल पैसे और मांस मदिरा का कर रहा था डिमांड
पीड़ित को लेखपाल भद्दी भद्दी गलियां भी दे रहा था जिसका ऑडियो भी है रिकॉर्ड
योगी सरकार में जो भी गलत काम करेगा उसके खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
................... Breking Mirzapur हलिया थाना क्षेत्र के मतवार पुलिस चौकी अंतर्गत बेलाही गांव में चारपाई पर सोई सत्रह वर्षीया किशोरी की विषैले जन्तु के डसने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम, घटना सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। ................................. NHI द्वारा बनाए गए बाउंड्री को भी तोड़कर पहाड़ का मलबा रोड पर आ गया है
..................... Breaking इस वक्त की बड़ी खबर जनपद मिर्जापुर के ड्रमडगंज मे भयानक भूस्खलन हुआ है जी आपको बता दे पहाड़ पर भूस्खलन हुआ है लगभग 1 किलोमीटर तक पहाड़ का मलबा गिरा हुआ है रोड हाईवे पर।।
.................. जहरीले जंतु के काटने से किशोरी की हुई मौत ड्रामड गंज थाना हलिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेलाही में चारपाई पर सोई हुई 17 वर्षीया किशोरी की जहरीले जंतु के काटने से मौत हो गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बेलाही के निवासी रमेश चंद्र पाल की 17 वर्षीय पुत्री रीना की जहरीले जंतु के काटने से मौत हो गई है परिजनों के अनुसार रीना कक्षा 12 की छात्रा थी शाम को खा पीकर चारपाई पर सोई हुई थी रात के समय किसी जहरीले जंतु ने काट लिया परिजनों ने जब देखा वह बोल नहीं पा रही थी इशारे से उसने गर्दन की तरफ बताया वहां पर काटने के निशान थे परिजन झाड़ फूंक करवाने में व्यस्त रहे हालत खराब होने पर हलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए वहां पर उपस्थित चिकित्सक ने देखते ही मौत की पुष्टि की मृतका तीन बहनों में सबसे छोटी थी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.