News Express

अनियंत्रित ट्रक दुर्घटनाग्रस्त चालक सहचालक घायल

अनियंत्रित ट्रक दुर्घटनाग्रस्त चालक सहचालक घायल
ड्रामड ग॓ज
दुर्घटनाग्रस्त घाटी के रूप में विख्यात ड्रामड ग॓ज घाटी में प्रसिद्ध बड़का मोड पर अनियंत्रित होकर ट्रक  दुर्घटनाग्रस्त हो गया चालक बाल बाल बचा और सहचालक घायल हो गया जिसका उपचार हो रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश कटनी से कोडक पाउडर लोड कर ट्रक बंगाल जा रहा था बड़का मोड पर   अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके कारण चालक प्रमोद यादव सहचालक आनंद निवासी कोडमा झारखंड घायल हो गए दुर्घटना की सूचना स्थानीय निवासियों ने पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया सहचालक को पैर और सर पर चोट आई है उसका उपचार हो रहा है और ड्राइवर को मामूली चोटें आई है दोनों का उपचार हो रहा है पुलिस इस संदर्भ में विधिक कार्रवाई कर रही है

News Image

...................... राजगढ़ मिरजापुर विकास खंड राजगढ़ के ग्राम पंचायत नदिहार में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर ब्लाक प्रमुख गजेन्द्र प्रताप सिंह पहुंचे। यहां के गांव में स्थित गौशाला में ब्लाक प्रमुख ने गाय का विधिवत् पूजन-अर्चन किया। उन्होंने गौशाला में गौवंशों को फल , पुड़ी हलुआ खिलाया। इसके बाद वहां पर उपस्थित ग्रामीणों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देने के बाद उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को भी जाना। ग्रामीणों को सभी समस्याओं का जल्द निदान कराने का आश्वासन दिया। पशू डाक्टर चंद्रमा प्रसाद यादव अजय कुमार सिंह ग्राम प्रधान रविशंकर सिंह सुनील सिंह आदि लोग मौजूद रहे

News Image

...................... थाना मड़िहान पुलिस द्वारा होण्डा सिटी कार में लदा 290 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया मीरजापुर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश मे वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह मय हमराह कलवारी बाजार में क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे कि अचानक एक फोर व्हीलर वाहन संख्या- DL 3 CBA 6668 (होण्डा सिटी कार) तेजी से कलवारी बाजार क्रॉस करते हुए घोरावल की तरफ जा रही थी । संदेह होने पर पुलिस द्वारा पीछा किया गया, पीछा करने के दौरान रास्ते में बरदहवा पुलिया पर तेज रफ्तार होने के कारण उक्त गाड़ी पुलिया से टकरा गई जिससे उसका पीछे का बायां पहिया क्षतिग्रस्त हो गया । गाड़ी में सवार दोनो व्यक्ति भागने लगे जिनका फोर्स द्वारा पीछा किया गया परंतु मौके का लाभ उठाकर फरार होने में कामयाब रहे । गाड़ी की डिग्गी में विभिन्न ब्रांड की कुल 290 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब (जॉनीवाकर 750 ml-70 बोतल, रायल स्टेज 750ml- 90 बोतल, एटीक्किटी ब्लू 750ml- 08 बोतल, बलेंडर पराइड 750ml- 92 बोतल, सिग्नेचर 750ml – 30 बोतल) जिनमें सभी बोतलों पर सेल फॉर हरियाणा लिखा बरामद किया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना मड़िहान पर मु0अ0सं0-169/2024, धारा 60,63 आबकारी अधिनियम, में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।

................... ब्रेकिंग न्यूज़ हलिया जहरीले जंतु के काटने से मतवार गांव निवासिनी 17 वर्षीय कोशोरी की मौत। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.