बदबूदार गंदे नाले के पानी से गुजरने को मजबूर है यात्री एवं स्थानीय निवासी
ड्रामड गंज
बाजार के चौराहे से गड़बड़ा धाम जाने वाली रोड पर गंदे नाले का पानी बह रहा है उसी रास्ते से स्थानीय निवासी एवं यात्री गुजरने के लिए मजबूर है स्थानीय शासन एवं प्रशासन वह भी उसी रास्ते से गुजरता है लेकिन लापरवाही की हद है कोई भी उस समस्या का समाधान नहीं करता स्थानीय निवासियों के अनुसार रोड के बगल में दोनों तरफ नाला बनाया गया है लेकिन उसका निकास कहीं भी नहीं है एक नाला रेंज ऑफिस तक जाकर रुक गया है पानी निकालने का कोई मार्ग नहीं है इसके कारण बरसात का पानी और नाले का पानी मिलकर स्थानीय नागरिकों के दुकानो एवं मकानो में प्रवेश कर जाता है यह लगभग दशक की समस्या है जिसका समाधान अभी तक नहीं हो पाया है बाजार से गड़बड़ा धाम जाने वाली चौराहे पर गंदे नाले का पानी चौराहे पर भरा रहता है उसी से होकर स्थानीय निवासी एवं हजारों की संख्या में यात्री गुजरते हैं सभी को बदबूदार पानी से होकर गुजरना पड़ता है चौराहे पर पानी जमा रहता है बरसात में स्थिति और भी भयानक हो जाती है पानी निकालने का कोई मार्ग न होने के कारण ऐसी स्थिति बन गई है प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी भी कीचड़ युक्त एवं बदबूदार पानी से होकर गुजरते हैं फिर भी अभी तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है क्षेत्रिय नागरिकों की मांग है की अभिलंब इस इस समस्या का समाधान किया जाए
.................. बड़े ही धूमधाम से मनाया गया मां विंध्यवासिनी छठ पूजा उत्सव रात भर भक्त गीत, संगीत के सागर में गोता लगाते रहें शिव पार्वती की मनमोहक झांकी देख खूब झूमे श्रोताभक्त पत्रकार रक्षा ऊमर ने मैय्या तेरी चरणों में गाकर खूब तालियां बटोरी विंध्याचल। शनिवार को मां विंध्यवासिनी देवी जी का छठ पूजा उत्सव तथा मां छठी मैया 19 वाँ छठ पूजन उत्सव मां विंध्यवासिनी देवी जी के धाम प्रांगण में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सबसे पहले मां विंध्यवासिनी देवी जी का वृहद श्रृंगार पूजन, मां दुर्गा जी का चंडी पाठ हवन,कन्या पूजन भोग प्रसाद वितरण,भंडारा, शायन काल देवी जागरण में रात भर भक्त भक्ति के सागर में डुबकी लगाते रहें तथा मंदिर प्रांगण में दीपदान किया गया। देवी जागरण का शुभारंभ गणेश वंदना फिर मां विंध्यवासिनी देवी जी के भजन से किया गया। इस दौरान तबला पर बबलू मिश्रा, ढोलक पर अनुराग झा, आर्गन पर नागेंद्र दुबे, पैड पर अनुपम सिंह आदि वादकों ने सबसे पहले अपने वाद्ययंत्रों की जुगलबंदी से सबको देवी जागरण के प्रति आकर्षित किया और सब जिस प्रकार से गीत गाते उसी प्रकार से भक्तों के ऊपर भाव भंगिमा दिखाई पड़ता था कभी एकदम शांत चित्त से भजन सुनते तो कभी खड़े होकर झूमने लगते थे। लोकप्रिय गायक ज्योति तिवारी जी ने मां का भजन गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तो एक के बाद एक सभी गायक और गायिकाओं ने देवी जागरण के कार्यक्रम में चार चांद लगा रहे थे तो वहीं शिव पार्वती की मनोहर झांकी ने रात भर देवी जागरण की शमा बांध रखा था। पत्रकार रक्षा ऊमर ने जब मैय्या तेरी चरणों में गाया तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा विंध्य धाम गूंज उठा। लोक प्रिय गायक प्रभा सोनकर ने गणेश वंदना जैसे ही गाना शुरू किया "सारे जगत में सबसे पहले तेरी पूजा हो रिया, गणपति बप्पा मोरिया मंगल मूर्ति मोरिया" गाते ही खूब तालियां बटोरी इसके बाद फिर अपने मधुर स्वर में एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया। विक्की तिवारी (छोटा पागल) गायक वाराणसी ने भी मुझे दास बनाकर रख लेना, मेरी मैय्या जी अपने चरणों में जाकर लोगों को खूब झुमाया। राजेश परदेशी (मनोज तिवारी) बाड़ी शेर पर सवार रुपवा मनवा मोहत बा गाया। सपना पांडेय गायिका वाराणसी ने भी माई तोहरी चरणीय में गाकर खूब वाह वाही लूटी। इसी तरह रात भर कलाकारों ने अपने अपने स्वर में श्रोताभक्तो को भक्ति की सागर में गोता लगवाते रहें। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष पंडित अर्जुन पांडेय जी, मुख्य सतिशचंद्र पांडेय जी, मुख्य व्यवस्था प्रमुख पाताल चंद्र पांडेय जी जी सभी भक्तों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मान किया। भक्तगण पंकज शुक्ला (शुकुलपुर लालानगर), दिलीप अग्रवाल (सूरत) अभय कुमार सिंह (बिहार), निशान्त पाण्डेय (बिहार), धानू भारती (बिहार), रंजीत सिंह (बिहार), डा० विनोद (बिहार), विजय तिवारी (बिहार), सुमेश्वर (बिहार), गंगाधर शुक्ला (प्रयागराज) , हरि ओम पाण्डेय (लखनऊ), सतीश चौबे (सागर रायपुर),संतोष पाण्डेय (सागर रायपुर), श्याम मुरारी द्विवेदी (औराई), त्रिपुरारी द्विवेदी (औराई),रिंकू शुक्ला (औराई, विवेक पाण्डेय (मीरजापुर), दिलीप अग्रवाल (कोलकाता), विद्या धर तिवारी (रघुरामपुर),विष्णु गुप्ता (माखनभोग),प्रभात जायसवाल (लालू),अवनीश पाठक, जितेन्द्र पाठक (अध्यक्ष न०पा०अ० गोपीगंज),शिवकान्त शुक्ला (प्रधानजी), मुन्ना बाबा, अशोक कुमार अग्रवाल (ज्ञानपुर) आदि लोग उपस्थित।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.