News Express

केंद्र सरकार ने नई पेंशन योजना का किया ऐलान

बिग ब्रेकिंग

केंद्र सरकार ने नई पेंशन योजना का किया ऐलान

      यूनिफाइड पेंशन स्कीम होगा इसका नाम ......कैबिनेट की बैठक में लिया गया इसका फैसला

इस योजना के तहत अगर किसी कर्मचारी ने न्यूनतम 25 साल तक काम किया तो रिटायरमेंट के पहले नौकरी के आखिरी 12 महीने के बेसिक पे का 50 फीसदी मिलेगा पेंशन के रूप में

अगर किसी पेंशनभोगी को मौत हो जाती है, तो उसके परिवार को कर्मचारी की मौत के वक्त तक मिलने वाली पेंशन का 60 फीसदी परिवार को मिलेगा

 अगर कोई 10 साल बाद नौकरी छोड़ देता है तो 10 हजार रुपए मिलेगी पेंशन

.................... Nepal Bus Accident : विशेष विमान से भारत भेजे गए 27 तीर्थयात्रियों के शव, मृतकों के परिजनों के लिए दो लाख रुपये मुआवजे का एलान पीटीआई, काठमांडू। नेपाल में बस दुर्घटना में मारे गए सभी 27 तीर्थयात्रियों के शव शनिवार को भारत भेज दिए गए। भारतीय वायुसेना का विशेष विमान 25 शवों को लेकर महाराष्ट्र के जलगांव पहुंचा। वहीं बस चालक व सहायक के शव सड़क मार्ग से भारत-नेपाल सीमा के पास स्थित उत्तर प्रदेश के महाराजगंज भेजे गए। वहां से इन्हें गोरखपुर ले जाया जाएगा। शुक्रवार को मध्य नेपाल के तनहुं जिले के आंबूखैरेनी में हुए हादसे में बस तेज बहती मर्सयागंदी नदी में गिर गई थी। चालक व सहायक के अलावा इसमें सवार महाराष्ट्र के 27 तीर्थयात्री मारे गए थे, जबकि 16 अन्य घायल हो गए थे। ये सभी महाराष्ट्र से गए 110 तीर्थयात्रियों के जत्थे का हिस्सा थे और तीन बसों में सवार होकर पोखरा से काठमांडू जा रहे थे। हादसे का कारण अभी ज्ञात नहीं हादसे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। भारतीय दूतावास के सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय युवा मामले और खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे और महाराष्ट्र के भुसावल से विधायक संजय सावकारे पीड़ितों की वापसी के लिए नियमित उड़ान से सुबह काठमांडू पहुंचे, जबकि भारतीय वायुसेना का विशेष विमान सीधे भरतपुर पहुंचा, जोकि यहां से लगभग 170 किलोमीटर दूर है। मंत्री ने काठमांडू के अस्पताल में उपचाराधीन घायलों से मुलाकात की और फिर एक घरेलू उड़ान से वे भरतपुर पहुंचीं। वहां से खडसे 25 शवों और 10 जीवित बचे लोगों को लेकर भारतीय वायुसेना के विमान से भारत के लिए रवाना हुईं। उधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। नेपाल के पीएम ने जताया दुख इस बीच, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी बस दुर्घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई। उधर, विदेश मंत्रालय ने सड़क हादसे में अपने नागरिकों की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि नेपाल में भारतीय दूतावास हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि भारतीय दूतावास ने प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर स्थापित किए हैं। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ितों की हरसंभव मदद कर रही है।

............................... बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बॉर्डर से हुए गिरफ्तार, भारत में अवैध तरीके से घुसने की कर रहे थे कोशिश ढाका, पीटीआई। बांग्लादेश सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज शम्सुद्दीन चौधरी माणिक देश छोड़कर भारत आने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें भारत के साथ लगती पूर्वोत्तर सीमा सिलहट से गिरफ्तार किया गया है। बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) ने शुक्रवार देर रात इसकी जानकारी दी।  आधी रात तक बीजीबी चौकी पर रखा गया बीजीबी मुख्यालय ने SMS के माध्यम से संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व अपीलीय डिवीजन जज शमसुद्दीन चौधरी माणिक को हिरासत में लिया है। वह सिलहट के कनाईघाट सीमा के माध्यम से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। अखबार प्रोथोम अलो ने शिविर के प्रभारी के हवाले से कहा कि माणिक को आधी रात तक बीजीबी चौकी पर रखा गया। बांग्लादेश के हालात बदतर सरकारी नौकरियों में आरक्षण को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना 5 अगस्त को भारत भाग गईं थी। तभी से बांग्लादेश के हालात बदतर बने हुए है। नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस ने 8 अगस्त को अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में शपथ ली। 5 अगस्त से, अपदस्थ शासन के कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया है- उनमें से कई पर हत्या का आरोप भी है।बांग्लादेश की सेना ने पहले कहा था कि हसीना की अवामी लीग के कई सौ नेताओं और अन्य को छावनियों में शरण दी गई है क्योंकि उनकी जान को खतरा है। हसीना मंत्रिमंडल के कई सदस्य गिरफ्तार पूर्व कानून मंत्री अनीसुल हक और पूर्व प्रधानमंत्री के निजी क्षेत्र के मामलों के सलाहकार सलमान एफ रहमान को ढाका के मुख्य नदी बंदरगाह सदरघाट टर्मिनल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। दरअसल, वे कथित तौर पर एक नाव पर सवार होकर ढाका छोड़ने की कोशिश कर रहे थे। बता दें कि हसीना के मंत्रिमंडल के कई सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। 

.................... ब्रेकिंग अम्बेडकरनगर एंटी करप्शन अयोध्या की टीम ने की बड़ी कार्यवाही, रिश्वत लेते लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार, 10 हजार की रिश्वत के साथ जितेंद्र कुमार वर्मा गिरफ्तार, जमीन की पैमाइश के लिए लेखपाल ने रिश्वत मांगी थी, महरुआ थानाक्षेत्र के खड़हरा से लेखपाल की हुई गिरफ्तारी,

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.