News Express

श्री ज्ञानानंद इंटर कॉलेज पड़री में बच्चों के लिए ओ एस डेंटल क्लिनिक द्वारा लगाया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर ।

श्री ज्ञानानंद इंटर कॉलेज पड़री में बच्चों के लिए ओ एस डेंटल क्लिनिक द्वारा लगाया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर ।
आज श्री ज्ञानानंद इंटर कॉलेज पड़री  मिरजापुर में ओ एस डेंटल क्लिनिक  की डाक्टर नेहा दूबे के नेतृत्व में आई टीम द्वारा बच्चों के लिए निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर एवं निशुल्क दवा वितरण किया गया। आज डाक्टर की टीम के द्वारा बच्चों के दात संबंधी समस्यो का निदान करते हुए निशुल्क दवा वितरित की गई।आज कुल 1000बच्चो एवं विद्यालय के शिक्षको का दंत समस्या का समाधान  चिकित्सकों के द्वारा किया गया। इस दौरान अनुज दुबे, प्रधानाचार्य जान्हवी प्रकाश, बैजनाथ, सत्यनारायण सिंह, बृजेश दुबे, शिवस्वरूप शुक्ला, श्रद्धा सिंह,मीरा मिश्रा,नगमा, निकिता यादव, साधना दुबे, चंचल सिंह, विजय ओझा आदि के अलावा हजारों छात्र/छात्रा मौजूद थे

....................................... बड़ी खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूक्रेन दौरे ने बटोरी सुर्खियां जानें- दुनियाभर की मीडिया में कैसी चर्चा पीएम मोदी ने इससे पहले रूस का दौरा किया था और अब जब वह यूक्रेन के दौरै पर थे तो ग्लोबल मीडिया की नजरें उनकी इस आधिकारिक यात्रा पर थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूक्रेन दौरे ने अंतरराष्ट्रीय और यूक्रेनी मीडिया में खासी सुर्खियां बटोरी हैं, बल्कि रूसी मीडिया ने भी इस दौरे को प्रमुखता से जगह दी है. नई दिल्ली पीएम मोदी का यूक्रेन दौरा समाप्त हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की के साथ व्यापक वार्ता की और यूक्रेन तथा रूस के बीच जारी संघर्ष का समाधान निकालने के लिए एक-दूसरे से बातचीत की जरूरत पर बल दिया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की को भारत आने का निमंत्रण भी दिया. इस पर जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें "महान" देश की यात्रा करके खुशी होगी. दोनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद मीडिया ब्रीफिंग के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पुष्टि की कि मोदी ने जेलेंस्की को भारत आने का निमंत्रण दिया है.उन्होंने कहा, "यह महत्वपूर्ण है कि हमारे प्रधानमंत्री ने 1992 के बाद पहली बार यूक्रेन का दौरा किया है. ऐसे अवसरों पर यह स्वाभाविक है कि वह निमंत्रण दें, जैसा कि उन्होंने इस मामले में किया." पीएम मोदी ने इससे पहले रूस का दौरा किया था और अब जब वह यूक्रेन के दौरै पर थे तो ग्लोबल मीडिया की नजरें उनकी इस आधिकारिक यात्रा पर थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूक्रेन दौरे ने अंतरराष्ट्रीय और यूक्रेनी मीडिया में खासी सुर्खियां बटोरी हैं, बल्कि रूसी मीडिया ने भी इस दौरे को प्रमुखता से जगह दी है. इसके अलावा अमेरिका के भी मीडिया संस्थानों में ये दौरा चर्चा में रहा है. पीएम मोदी के इस दौरे पर किस मीडिया ने क्या लिखा, इस पर डालते हैं एक नजर .... न्यूयॉर्क टाइम्स: न्यूयॉर्क टाइम्स ने प्रधानमंत्री मोदी की विदेश नीति की सराहना की है. मीडिया संस्थान ने लिखा कि पीएम मोदी रूस और यूक्रेन दोनों के साथ अपने संबंधों को सावधानीपूर्वक संभाल रहे हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स ने इस दौरे को "भारतीय नेता का कीव दौरा: यूक्रेन कूटनीति की दिशा में एक कदम" के रूप में सामने रखा. अखबार ने बताया कि मोदी के सामने रूस और यूक्रेन के साथ संतुलन बनाए रखने की चुनौती है, खासकर तब जब उन्होंने हाल ही में मॉस्को में राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की थी. अखबार ने रूस से तेल की खरीद पर मोदी और ज़ेलेंस्की के बीच हुई बातचीत को भी महत्वपूर्ण बताया, क्योंकि यह भारत के लिए एक संवेदनशील मुद्दा है, जो रूस के साथ अपने रणनीतिक संबंधों को संतुलित कर रहा है. बीबीसी: बीबीसी ने प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को "कूटनीतिक संतुलन का परीक्षण" बताया. बीबीसी ने इस पर प्रकाश डाला कि मोदी का यह दौरा पुतिन से हालिया मुलाकात के बाद हो रहा है, जिसे पश्चिमी देशों ने आलोचना का विषय बनाया था. बीबीसी ने कहा कि मोदी का कीव दौरा ज़ेलेंस्की और पश्चिमी नेताओं को शांत करने की कोशिश हो सकता है, लेकिन यह भारत की स्वतंत्र और संतुलित विदेश नीति का प्रतीक भी है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया, "भारत की गुटनिरपेक्ष विदेश नीति दशकों से उसकी ताकत रही है." वाशिंगटन पोस्ट: वाशिंगटन पोस्ट ने प्रधानमंत्री मोदी की शांति की पहल को "एक मित्र के रूप में" पेश किया. अखबार ने इस दौरे को युद्धकाल में किसी तटस्थ राष्ट्र के नेता द्वारा की गई सबसे जरूरी यात्रा बताया. हालांकि, रिपोर्ट में एक यूक्रेनी विश्लेषक का हवाला देते हुए कहा गया कि यह यात्रा "भारत, यूक्रेन और यूरोप के बीच एक जटिल संवाद की शुरुआत भर है." द गार्जियन: द गार्जियन ने पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे को ऐतिहासिक करार दिया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की के बयान को कोट करते हुए लिखा कि "भारत के प्रधानमंत्री ने देश की स्वतंत्रता के बाद पहली बार यूक्रेन का दौरा किया." जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर मोदी के दौरे को ऐतिहासिक कहा और भारत की भूमिका की सराहना की. सीएनएन: सीएनएन ने पीएम मोदी के यूक्रेन दौरे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह दौरा उनके हालिया रूस दौरे के कुछ हफ्तों बाद हुआ है. रिपोर्ट में बताया गया कि भारत ने लगातार युद्धविराम की अपील की है, लेकिन रूस की आलोचना से खुद को दूर रखा है. पीएम मोदी के उस बयान को भी रिपोर्ट में शामिल किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि "किसी भी समस्या का हल युद्ध के मैदान में नहीं हो सकता." रिपोर्ट यह भी कहती है कि भारत रूस की अर्थव्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और बड़े पैमाने पर रूस से तेल का आयात कर रहा है. पॉलिटिको ईयू ने ज़ेलेंस्की की भारत से "न्यायपूर्ण शांति" की मांग पर जोर दिया. रिपोर्ट में कहा गया कि यह अनुरोध चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि भारत के रूस के साथ मजबूत आर्थिक संबंध हैं. इसके साथ ही, रिपोर्ट ने स्विट्जरलैंड में हाल ही में आयोजित शांति सम्मेलन में भारत की भागीदारी का भी जिक्र किया गया है. जहां भारत ने अंतिम संयुक्त बयान का समर्थन नहीं किया. यह उसके संतुलित दृष्टिकोण को दर्शाता है. मॉस्को टाइम्स.... ने इस दौरे को लेकर आलोचनात्मक दृष्टिकोण अपनाया है. अखबार ने कहा कि पीएम मोदी का दौरा यूक्रेन के समर्थन के संकेत के रूप में देखा जा सकता है, लेकिन इसे भारत के रूस के साथ जारी व्यापार और संबंधों के संदर्भ में भी देखना चाहिए, खासकर तब जब पश्चिमी देश रूस पर प्रतिबंध लगा रहे हैं. रिपोर्ट में मोदी की हाल ही की रूस यात्रा और पुतिन के साथ उनकी निकटता का जिक्र करते हुए इसे "मुक्त विश्व के प्रति उनकी अनदेखी" के रूप में देखा गया. आज तक

........................................ BREAKING NEWS संदिध परिस्थितियों में युवक की मौत, घर के कमरे में लटकता पाया गया युवक का शव, शुभम मिश्रा उम्र 25 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, घर पे पत्नि के साथ रहता था मृतक युवक, मौत के बाद पत्नि मौके से फरार, घर से नगदी और गहने लेकर पत्नि फरार, परीजनो ने हत्या की जताई आशंका, कछवा में एक मेडिकल स्टोर चलाता था मृतक युवक।

................................ ब्रेकिंग मिर्जापुर मिड डे मील में अनियमित्ता को लेकर सीएम पोर्टल पर की शिकायत, शिकायतकर्ता का आरोप प्रधानाचार्य द्वारा मेन्यू के हिसाब से नही दिया जाता भोजन, बच्चों को स्कूल में मिड डे मील के तहत नही दिया जाता फल और दूध, प्रधानाचार्य द्वारा कुछ चुनिंदा बच्चो में फल दूध वितरित कर फोटो भेज विभाग को किया जाता है गुमराह, मिड डे मील में चल रही अनियमित्ता से नाराज़ ग्रामीण ने प्रधानाचार्य के विरूद्ध मुख्यमंत्री से की शिक़ायत, मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी का बयान मामले की कराई जा रही जांच दोषी पाए जाने पर प्रधानाचार्य के विरूद्ध की जाएगी कार्यवाही, हलिया ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय महोगढ़ी का मामला।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.