मिर्जापुर : रेलवे के सिग्नल तार चोरी करने के आरोप में दो गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ ने किया गिरफ्तार, गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की केबल और चाकू किया बरामद,पूछताछ कर आरपीएफ ने दोनों को भेजा जेल, झिंगुरा मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के बीच का मामला.
............... परीक्षा केन्द्र के 200 गज की परिधि में ध्वनि विस्तारक यंत्रो का प्रयोग तथा फोटो स्टेट की दुकानें पूर्णतया रहेंगी बन्द मीरजापुर 22 अगस्त 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जारी अपने एक आदेश के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों भर्ती परीक्षा-2023 का आयोजन दिनांक 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को दो सत्रों में प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से 12 तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 03 बजे से सांय 05 तक किया गया हैं। जनपद के 14 परीक्षा केन्द्रो यथा-आदर्श इण्टरमीडिएट कालेज, विसुन्दरपुर मीरजापुर, आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कालेज, स्वामी दयानन्द मार्ग, वासलीगंज मीरजापुर, ए0एस0जे0 इण्टर कालेज रमईपट्टी पुलिस लाईन मीरजापुर, बी0एल0जे0 इण्टर कालेज, गुरहट्टी बाजार मीरजापुर, बसन्त विद्यालय इण्टर कालेज, नारघाट, मीरजापुर, जी0डी0 बिन्नानी पी0जी कालेज, भरूहना चैराहा मीरजापुर, राजकीय इण्टर कालेज, महुअरिया मीरजापुर, राजकीय पालिटेविनक बथुआ रीवां रोड मीरजापुर, स्व0 कांशीराम राजकीय बालिका इण्टर कालेज, नारघाट, मुसफ्फरगंज मीरजापुर, मिश्रीलाल इण्टर कालेज, गोपीगंज रोड, मवैया मीरजापुर, राजस्थान इण्टर कालेज, विद्यासागर मार्ग देवपुरवा मीरजापुर, श्री माता प्रसाद माता भीख इण्टर कालेज, घण्टाघर मीरजापुर, श्री शिव इण्टर कालेज, डंकीनगंज मीरजापुर, सुन्दर मुन्दर जायसवाल, नगर पालिका बालिका इण्टर कालेज बाजीराव कटरा मीरजापुर आयोजित की जाएगी। नोडल अधिकारी प्रशासन/अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व श्री शिव प्रताप शुक्ल द्वारा बताया गया कि परीक्षा केन्द्र मैं अभ्यर्थियों के प्रवेश का अनुमन्य समय प्रथम पाली में प्रातः 8 बजे से 09ः30 बजे तक एवं द्वितीय पाली में 01 बजे से 02ः30 बजे तक रहेगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा प्रारम्भ होने से आधे घण्टे पूर्व किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र के भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी तथा प्रत्येक अभ्यर्थी को आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर फोटो मुद्रित नही है वे अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के निर्धारित रिक्त स्थान पर फोटो चिपकाकर एवं राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित कराकर लायेंगे तथा फोटो की एक अतिरिक्त प्रति जिसके पीछे नाम एवं अनुक्रमांक लिखा हो लेकर आयेंगे तथा कक्ष निरीक्षक को सुपुर्द करेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा तिथियों को परीक्षा केन्द्रों के आस पास 200 गज की परिधि में ध्वनि विस्तारक यंत्रो का प्रयोग तथा फोटो स्टेट की दुकानें पूर्णतया बन्द रहेंगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर पाठ्य सामग्री मुद्रित अथवा लिखित, कागज के टुकड़े, ज्यामितीय-पेंसिल बाक्स, प्लास्टिक पाउच, किसी भी प्रकार का कैलकुलेटर, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, स्केल, काॅपी, पेन ड्राइव, इरेजर, लाॅग टेूबुल/इलेक्ट्रानिक/स्कैनर, इलेक्ट्रानिक गैजेट जैसे मोबाइल फोन, कैमरा, किसी प्रकार की घड़ी, स्मार्ट वाच, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, माइक्रो फोन, हेल्थ बैण्ड, बटुआ, काला चश्मा, हैण्ड बैग, टोपी, खुला या पैक किया हुआ खाने का सामान, सिगरेट, गुटखा लाना पूर्ण से वर्जित रहेगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा के अन्दर पेन, प्रवेश पत्र व मूल पहचान पत्र के अतिरिक्त अन्य समस्त सामग्री ले जाना वर्जित रहेगा।
..................... UP में बिकता है थाना !! बरेली ज़िले में फरीदपुर के इंस्पेक्टर साहब ने 10 लाख की रिश्वत लिया है। औऱ थाने की दीवार फांदकर भाग भी गया। IPS अफ़सर मानुष पारीक ने फोर्स के साथ उसके आवास पर छापा मारा, तो इंस्पेक्टर साहब सायरन की आवाज सुनकर भाग गये। पुलिस को कमरे में 10 लाख कैश बरामद हुए कप्तान साहब ने इंस्पेक्टर पर भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है। फरीदपुर थाने के इंस्पेक्टर रामसेवक साहब की 10 लाख ₹ घूस लेने के मामले में तलाश जारी हैं। IPS अनुराग आर्य SSP बरेली
............... \यूपी: कुख्यात 11अपराधियों की बदली जायेगी जेल. शासन ने पश्चिम यूपी के कुख्यात अपराधी अनिल भाटी और रवि नागर समेत 11 अपराधियों की जेल बदले जाने का निर्णय लिया हैं, कारागार विभाग ने प्रशासनिक आधार पर 11 अपराधियों क़ो दूसरी जेलों मे शिफ्ट किये जाने का आदेश जारी किया,
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.