मीरजापुर पुलिस
—प्रेस नोट—
दिनांक-22.08.2024
उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा-2023 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगण व केन्द्र व्यवस्थापक को किया गया ब्रीफ—
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा उ०प्र० में आरक्षी नागरिक पुलिस के सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा को दिनांकः23,24,25 एवं 30,31 अगस्त 2024 को निष्पक्ष, शुचितापूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज दिनांकः22.08.2024 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा पुलिस लाइन सभागार कक्ष मीरजापुर में केन्द्र प्रभारी पुलिस, प्रभारी परीक्षा केन्द्र कन्ट्रोल रूम, जनपदीय कन्ट्रोल रूम, मुख्य गेट/प्रवेश द्वार पर चेकिंग फ्रिस्किंग, पर्यवेक्षण हेतु लगाये गये राजपत्रित अधिकारी, मुख्य गेट पर एचएचएमडी के साथ ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल व केन्द्र व्यवस्थापकों की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
उक्त गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ऑपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारीगण सहित ड्यूटी में लगे पुलिस/प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
...................... प्रकाशनार्थ संस्कार भारती एवं लायंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में कजरी महोत्सव का कार्यक्रम 21 अगस्त बुधवार को सायंकाल लायंस स्कूल के सभागार में आयोजित हुआ जो मध्य रात्रि तक चला । इस आयोजन में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरवानी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री विश्वनाथ अग्रवाल जी कजरी संरक्षक तथा डॉ गणेश प्रसाद अवस्थी संस्कार भारती काशी प्रांत अध्यक्ष उपस्थित थे । संस्कार भारती मीरजापुर की जिलाध्यक्ष पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव ने सभी नगर वासियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कजरी के विकास एवं संवर्धन के लिए नई पीढ़ी के गायकों एवं कजरी लेखकों को इस दिशा में और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया । डॉ गणेश प्रसाद अवस्थी ने संस्कार भारती के कार्यों के ऊपर प्रकाश डालते हुए सनातन धर्म एवं संस्कृति की रक्षा के लिए जनमानस का आवाहन किया । मुख्य अतिथि श्याम सुंदर केसरी ने कहा आज नई पीढ़ी को सांस्कृतिक गतिविधियों में आगे बढ़ने तथा अपने धरोहर को सुरक्षित रखने की आवश्यकता है । इस आयोजन में डॉक्टर नम्रता मिश्रा प्रोफेसर केबीपीजी कॉलेज तथा लोकगीत गायक शिवलाल गुप्ता एडवोकेट को विशेष रूप से सम्मानित किया गया । यह आयोजन मध्य रात्रि तक चला जिसमें दो दर्जन से ज्यादा गायकों ने अपनी प्रस्तुति दी । वाराणसी से आई हुई सुचारिता गुप्ता का गायन विशेष रूप से सराहा गया । उन्होंने कहा कि कजरी में सिर्फ श्रृंगार, विरह, वियोग, वर्षा ऋतु का वर्णन ही नहीं है बल्कि इसमें स्वतंत्रता संग्राम में भी कजरी का योगदान रहा है ।आजादी के पूर्व गाए जाने वाली एक कजरी सुनाई जिसके बोल थे- "नागर नैया जाला, काले पनिया रे हरी" । स्थानीय कलाकारों में डॉक्टर नम्रता मिश्रा ने सुनाया- "बरसन लागी बदरिया झूम झूम के" दूसरी कजरी उन्होंने अपने पिता छन्नूलाल महाराज जी की प्रिय कजरी सुनाई- " बरसे कारी रे बदरिया मोर चुनरिया भेजी जाए" । सुरेश मौर्य ने रिमझिम बारिश की याद दिलाते हुए सुनाया- हरे रामा रिमझिम बरसे बदरिया रस घोले कजरिया ना । रामनारायण यादव ने ग्रामीण क्षेत्र की स्थिति का वर्णन करते हुए सुनाया- चारों ओर चुए हमारी मडैया ना । मिर्जापुर की वह उभरती हुई लोकगीत गायिका रेखा गौड ने अपने गायन से समां बांध दिया उन्होंने बारहमासी प्रस्तुत करते हुए सुनाया- " गोरिया कहे बलम बरखा में ऊंची अटरिया चाही ना" । उर्मिला श्रीवास्तव द्वारा कार्यशाला में प्रशिक्षित डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी बहुत सराहनीय प्रस्तुति की । इनके अतिरिक्त उषा गुप्ता, शिवलाल गुप्ता , रागिनी चंद्रा, शैला श्रीवास्तव, भारती यादव, प्रकाश चंद्र राय ,विद्यासागर प्रेमी प्रमुख रूप से थे । कार्यक्रम का संचालन शिवराम शर्मा ने किया l
............................ 15 पाउच देशी शराब के साथ एक आरोपित पर कार्रवाई। आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज। ड्रामड गंज थाना हलिया क्षेत्र के अंतर्गत सुकतरवा तिराहा से बुधवार कि देर रात हलिया पुलिस मुखबिर की सूचना पर पंद्रह पाउच देशी शराब के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार कर आरोपित के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मय हमराह कांस्टेबल के साथ गस्त कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक आरोपित पंद्रह पाउच देशी शराब कहीं लेकर बेचने के लिए जा रहा है जिसे सुकतरवा तिराहा पर पहुंचकर गजरिया गांव निवासी लक्ष्मण को पन्द्रह पाउच देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई किया।
.......................... दरवाजा की कुंडी पेट में धसने से बी ए की छात्रा का उपचार के दौरान हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम। ड्रामड ग॓ज दरवाजे की कुंडी पेट में धसने से छात्र घायल हुई उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हलिया क्षेत्र के भटवारी गांव में 23 वर्षीय छात्रा की घर के अंदर लगे दरवाजा की कुंडी पैर फिसलने से पेट में धंस गई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के बाद परिजन प्रयागराज स्थित स्वरूप रानी में लेकर गये जहाँ बुधवार की रात इलाज के दौरान मौत हो गई।मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।हलिया थाना क्षेत्र के भटवारी गांव निवासी पूर्व प्रधान लाल जी मौर्य की 23 वर्षीय पुत्री पूर्णिमा रक्षाबंधन के दिन घर के काम में लगी हुई थी कि अचानक बाहर निकलते समय पैर फिसलने से घर में लगे दरवाजा के किवाड़ की कुंडी उसके पेट में धस गई जिससे पेट में भयंकर दर्द होने लगा जिसे लेकर परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गए जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने रेफर कर दिया जिसे लेकर परिजन प्रयागराज स्थित स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा था रात डाक्टर आप्रेशन की तैयारी कर रहे थे कि अचानक पल्स कम बताने लगा और उसकी मौत हो गई । मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । लाल जी मौर्य की चार पुत्रियों में सबसे बड़ी बेटी थी जिसकी शादी की तैयारी कर रहे थे । बीए द्वितीय वर्ष में पंचशील डिग्री कॉलेज मवई कलां में छात्रा थी ।रक्षा बंधन के दिन अकेले भाई होने के कारण रक्षा बांध कर अन्य बहनों के साथ खुब दुलार कर रही थी इसी बात को याद कर माँ उर्मिला का रो रो कर बुरा हाल है। पिता लाल जी मौर्य ने बताया कि घर के दरवाजे में लगी कुंडी पैर फिसलने से बेटी के पेट में धसने से उपचार के दौरान प्रयागराज स्वरूप रानी अस्पताल में मौत हो गई है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.