News Express

विंध्याचल मीरजापुर मार्ग सगरा में स्थित एक अस्पताल में महिला मरीजों का मशीनरी

विंध्याचल मीरजापुर मार्ग सगरा में स्थित एक अस्पताल में महिला मरीजों का मशीनरी टेस्ट पुरुष कंपाउंडरो द्वारा कराया जाता है जबकि महिला मरीजों का कोई भी जांच (टेस्ट) महिला कंपाउंडरो द्वारा करना चाहिए। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि महिला मरीजों को कई ऐसे जांच भी कराने पढ़ते हैं जिसमे की महिला मरीज पुरुष कंपाउंडरो से जांच कराने में असहज महसूस करती हैं। मिर्जापुर के चीफ मेडिकल ऑफिसर (सी.एम.ओ) महोदय को ऐसे अस्पतालों में हो रही लापरवाही को तत्काल प्रभाव से संज्ञान में लेना चाहिए।

जिला प्रशासन सीएमओ मामले को गंभीरता पूर्वक विचार कर कार्यवाही सुनिश्चित करें

.............................. मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल के इमरजेंसी में जहा रसीद कटती है वहा घोर लापरवाही देखने को मिली बगल में नवजात शिशु isu है जहा इतनी ज्यादा गंदगी है और बदबू से लोग परेशान देखते नजर आए

News Image

.................................. हिंदू रक्षा समिति,मीरजापुर हिंदू जन आक्रोश विरोध प्रदर्शन (बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा के विरोध में आक्रोश विशाल प्रदर्शन) दिनांक_ 24 अगस्त 2024 स्थान- घण्टाघर परिसर मीरजापुर समय- मध्याह्न 2 बजे से नोट _ प्रदर्शन में आते समय ॐ का पताका,तिरंगा लेकर आएं। कृपया प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में भाई बंधु एवं मातृशक्ति पधारें।

................................. बड़ी खबर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने किया नई पार्टी बनाने का ऐलान, हेमंत सोरेन से बगावत के बाद बड़ा फैसला, चंपई सोरेन की इस घोषणा से उनके भाजपा में शामिल होने के कयासों पर अब लग गया है विराम ..... चंपई सोरेन ने गठबंधन के लिए भी खुले रखे हैं दरवाजे ...... पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि मैंने तीन विकल्प बताए थे....रिटायरमेंट, संगठन या दोस्त..... मैं रिटायर नहीं होऊंगा..... चंपई सोरेन ने कहा मैं पार्टी को मजबूत करूंगा, नई पार्टी बनाऊंगा.....और अगर रास्ते में कोई अच्छा दोस्त मिलता है, तो उसके साथ आगे बढ़ूंगा...... चंपई सोरेन ने कहा कि सात दिन के भीतर पूरी तस्वीर हो जाएगी साफ अलग संगठन खड़ा करने की घोषणा के बाद ऑफ द रिकॉर्ड चंपाई सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद जिस तरह से अपमानित किया जा रहा था..... उसको नहीं किया जा सकता है बयां

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.