मिर्जापुर जिले के पावर हाउस अहरौरा से संबद्ध गोला सहुआईन मोहल्ले में संदीप कुमार सन ऑफ पारस नाथ के यहां सोमवार को अचानक 440 वोल्ट का करंट आ गया तथा वाटर पंप, पंखा इत्यादि उपकरण जल गए। विद्युत सप्लाई कल से ही ध्वस्त है अनेकों बार फोन करने के बावजूद विद्युत विभाग का कोई भी कर्मचारी सुनने को तैयार नहीं। गृह स्वामी पारसनाथ पिछले 6 महीने से गंभीर बीमारी से त्रस्त, तत्काल कनेक्शन दुरुस्त कराया जाए
........................... .......................... यूपी पुलिस सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा के आज से पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड होना शुरू हुए। 23 अगस्त को होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड आज से डाउनलोड हो रहे हैं। अब तक साढ़े चार लाख एडमिट डाउनलोड हो चुके हैं। 23 अगस्त की परीक्षा में कुल 9 लाख 60 हजार है।
.................................. मिर्ज़ापुर नगर में चोरों का मंगल? लाचार बनी पुलिस? पिछले मंगलवार 13 अगस्त को कटरा कोतवाली क्षेत्र से संस्कार भारती के पदाधिकारी शिवराम शर्मा की मोटरसाइकिल चोरों ने गायब कर दिया/आज फिर मंगलवार को चोरों ने मंडली अस्पताल "साइलेस" चौराहा के पास से दिनदहाड़े बीमा कंपनी के मैनेजर की मोटरसाइकिल उड़ा दिया! पिछले मंगलवार को कटरा कोतवाली क्षेत्र से गायब हुए मोटरसाइकिल के संबंध में चोरी का मुकदमा पुलिस दर्ज करने में कतरा रही है गजब का खेल है? इसी तरह से जब आज बीमा कंपनी के मैनेजर की मोटरसाइकिल दिनदहाड़े चोरों ने उड़ा दिया तब भी पुलिस मुकदमा दर्ज करने में हीला हवाली कर रही है नए और पुराने मोटरसाइकिल का तर्क पुलिस दे रही है! कुछ ही दूरी पर डीएम और एसपी का कार्यालय है और अस्पताल चौकी है इसी के बीच चोर मोटरसाइकिल को दिनदहाड़े उड़ा दे तो पुलिस की नाकामी सुरक्षा व्यवस्था की नाकामी सामने आ रही है! चोरों के लिए मिर्ज़ापुर नगर में मंगलवार मंगल कर रहा है और पुलिस पीड़ितों का मजाक उड़ा रही है/ वैसे पिछले साल इसी मिर्जापुर बीच शहर में एटीएम बैन को लूट लिया जाता है/एटीएम बैन सुरक्षा में लगे गार्ड की हत्या हो जाती है उस मामले से पुलिस आज तक रहस्य के पर्दे को उठाने में नाकाम रही! वैसे मोटरसाइकिल बीच शहर से चोरों ने गायब किया है/चोरों ने पुलिस के इकबाल को एक बार फिर चुनौती दिया है इसको पुलिस स्वीकार करती है या पीड़ितों का हंसी उड़ा कर घर भेज देती है!!☝️☝️☝️☝️☝️☝️
.................... जिलाधिकारी ने सिटी विकास खण्ड कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण खण्ड विकास अधिकारी अपने कार्यशैली में लाए सुधार, अन्यथा की जायेगी कड़ी कार्यवाही -जिलाधिकारी मीरजापुर 20 अगस्त 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज विकास खण्ड सिटी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी विकास खण्ड कार्यालय पहुंचने पर सर्वप्रथम उपस्थित पंजिका का निरीक्षण किया गया। कार्यालय समुचित प्रकाश व्यवस्था न होने पर ट्यूबलाइट आदि लगवाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान मृत्यु प्रमाण पत्र पंजिका अवलोकन करने पर पाया गया कि पंजिका में मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया जाना उल्लिखित पाया गया किन्तु जिलाधिकारी द्वारा आवेदक से दूरभाष पर वार्ता की गयी तो उनके द्वारा बताया कि प्रमाण पत्र अभी जारी नही किया गया है, जिस पर खण्ड विकास अधिकारी पर कड़ी पर नाराजगी व्यक्त करते हुये मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का निर्देश दिया गया। उन्होेने कहा कि मृत्यु/जन्म प्रमाण पत्र जो आवेदन आ रहे उन्हे प्राथमिक देते हुए शीध्र बनाया जाए। प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास पंजिका के अवलोकन में पंजिका में आवासो को पूर्ण दिखाया गया, जबकि पोर्टल देखने पर पाया गया कि फस्ट फेज की जियो टैगिंग, नाम पट्टिका, प्लास्टर, शटरिंग नही खुलने ऐसे आवासों को भी पूर्ण दिखाया गया। वर्ष 2023-24 में 64 प्रधानमंत्री आवास में से 62 को पूर्ण दिखा गया किन्तु कुछ आवासों के फोटोग्राफ पोर्टल पर देखने पर अधिकतर आवास अपूर्ण पाया गया। जिलाधिकारी ने इसकी पुनः जाच कराने का निर्देश जिला विकास अधिकारी को दिया। मनरेगा के तहत कराए जा कार्यो में जानकारी करने पर पाया गया कि नियमानुसार दिए गए निर्देश अनुसार कार्य नही कराया गया है, वित्तीय स्वीकृति रजिस्टर को देखा गया उसमें कुछ गावों में कार्य अधिक दिया है तो कुछ गांवा में वृक्षारोपण के अतिरिक्त कोई कार्य नही दिया गया हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिला विकास अधिकारी निरीक्षण करे कि कितनी आई0डी0 जनरेट हुई है और उसके सापेक्ष कितने की स्वीकृति मिली, कितने कार्य प्रारम्भ किए गए तथा कितने पूर्ण हो गए। शिकायत पंजिका व एफ0टी0ओ0 रजिस्टर बनाया ही नही गया था जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये बनाने का निर्देश दिया गया। मनरेगा सेल व आवास सेल के निरीक्षण के दौरान कार्यालय में गंदगी पायी जिसे सफाई कराने का निर्देश दिया। जन सूचना अधिकार अधिनियम व तहसील दिवस पंजिका रजिस्टर में प्राप्त शिकायतो का विलम्ब से निस्तारण करने पर खण्ड विकास अधिकारी निर्देशित किया कि शिकायतो का ससमय व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने कार्य शैली में सुधार लाए अन्यथा आपके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। उन्होने सभी पटल सहायकों को भी कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि अपने से सम्बन्धित कार्यो को पूरी पारर्शिता व गुणवत्तापूर्ण ढंग से निवर्हन करे अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय उपस्थित रहें।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.