News Express

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ द्वारा 69000 शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों की चयन सूची को एक बार फिर नए सिरे से बनाने का आदेश दिया गया है,

लखनऊ

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ द्वारा 69000 शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों की चयन सूची को एक बार फिर नए सिरे से बनाने का आदेश दिया गया है,
      जिसके बाद से बेसिक शिक्षा विभाग में हलचल बढ़ गई है, 

मामले की गंभीरता को देखते हुए छुट्टी के दिन यानी कल शनिवार को भी बेसिक शिक्षा निदेशालय खोलकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक की

अब खबर है कि रविवार यानी आज 18 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मामले में खुद बेसिक शिक्षा विभाग व शासन के प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक करने वाले हैं

 बताया जा रहा है कि इस मामले में योगी सरकार महाधिवक्ता से राय लेने के बाद ही आगे बढ़ेगी।

छुट्टी के दिन भी खुला रहा शिक्षा निदेशालय,

दरअसल, कल इलाहबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद से ही बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी इसका रास्ता निकालने में जुट गए हैं। जिसको लेकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने शनिवार को बेसिक शिक्षा निदेशक, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद आदि विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर इसके सभी पक्षों की जानकारी ली है। इस दौरान विभाग ने इस पूरे मामले में सुप्रीम कोर्ट में अपील करने के बारे में भी चर्चा की। साथ ही कोर्ट के आदेश के तहत नई सूची तैयार करने पर भी चर्चा की गई।

आज CM Yogi करेंगे बैठक
बता दें, कल के बैठक में नई सूची बनने से कितने ऐसे युवा जो पहले से नौकरी कर रहे प्रभावित होंगे, इसपर भी चर्चा की गई है। वहीं, मामले में अब तक हुई कार्यवाही का ब्योरा भी जुटाया गया। ऐसी अटकलें हैं कि रविवार को होने वाली बैठक में CM Yogi के साथ विभाग इसके सभी पक्षों पर चर्चा कर सकता है। जिसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से एक प्रेजेंटेशन भी तैयार किया जा रहा है। जिसे विभाग आज की बैठक में सीएम के सामने प्रस्तुत करेगा।

इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
इसमें आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को राहत देने के साथ-साथ अन्य विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है। क्योंकि अगर पहले से नौकरी कर रहे कुछ युवा प्रभावित होते हैं तो उनके लिए भी सरकार कोई न कोई रास्ता बनाएगी। क्योंकि बेसिक शिक्षा विभाग ने कल ही बयान जारी कर कहा था कि किसी भी युवा के भविष्य के साथ अन्याय नहीं होगा। ऐसे में यह माना जा रहा है कि सरकार पहले से नौकरी कर रहे युवाओं के लिए भी कोई न कोई रास्ता निकालेगी।

....................... ............................ मंत्री के ड्राइवर ने गेस्ट हाऊस में फांसी लगाकर दी जान यू.पी. के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के ड्राइवर ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में फांसी का फंदा लगाकर कर ली खुदकुशी, जानकारी तब हुई, जब कई फोन के बाद भी जवाब ना आया। कमरे पर गनर पहुंचे, तब दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ा गया। राजवीर फंदे से लटकता मिला। मोबाइल जेब में रखा था। कान में हेडफोन लगा था जिससे माना जा रहा है कि किसी से बात करते-करते वह फंदे पर लटक गए। मोबाइल पैटर्न लॉक के चलते जानकारी नहीं हुई कि वह किससे बात कर रहे थे। सीडीआर निकलवाई जा रही है।कोतवाली पुलिस के अनुसार, मृतक राजवीर सिंह बाराबंकी के रसौली के रहने वाले थे। ड्राइवर राजवीर सिंह पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे। देर रात उन्होंने खुदकुशी कर ली। राजवीर के पते के आधार पर पुलिस ने स्वजन को भी सूचना दे दी।

,............................... .............................. उत्‍तर प्रदेश के बुलंदशहर मे आज हुआ एक बड़ा सड़क हादसा, प्राइवेट बस और पिकअप की ज़ोरदार भिड़ंत में 3 की मौत, 20 घायल, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, जानकारी के अनुसार ये भयानक हादसा बुलन्दशहर के सलेमपुर इलाक़े के बदायूं-मेरठ स्टेट हाईवे पर हुआ है,

................................. .................................. ड़ी खबर लेडी डॉक्टर की हत्या पर टीएमसीटी में रार ! ममता के सांसद सुखेंदु रॉय ने की कमिश्नर की गिरफ्तारी की मांग, पुलिस ने भेज दिया समन, टीएमसी के राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रॉय की एक मांग ने ममता बनर्जी की सरकार को मुश्किल में डाल दिया है. रॉय ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को गिरफ्तार करने की मांग की है. इसके जवाब में पुलिस ने उनको समन भेजा है. राकेश सिंह... कोलकाता... पश्चिम बंगाल वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या मामले में मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल को केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार करने और उनसे पूछताछ करने की मांग करके हड़कंप मचा दिया है. उन्होंने कहा कि सीबीआई को निष्पक्ष रूप से काम करना चाहिए और पूर्व प्रिंसिपल और पुलिस कमिश्नर से हिरासत में पूछताछ जरूरी है ताकि पता लगाया जा सके कि आत्महत्या की कहानी किसने फैलाई, हॉल की दीवार क्यों गिराई गई, किसने आरोपी संजय रॉय को इतना प्रभावशाली बनने में मदद की और तीन दिन बाद खोजी कुत्ते का इस्तेमाल क्यों किया गया. रॉय ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि ‘इस तरह के सैकड़ों सवाल हैं. उन्हें बोलने दीजिए.’ इसके बाद कोलकाता पुलिस ने टीएमसी सांसद सुखेंदु शेखर रॉय को तलब किया है. रॉय को नोटिस भेजकर शाम 4 बजे पुलिस मुख्यालय में पेश होने को कहा गया है. घटना के 3 दिन बाद आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पास खोजी कुत्ते को भेजे जाने की गलत सूचना फैलाने के लिए रॉय को बीएनएस की धारा 35(1) के तहत नोटिस भेजा गया है. सुखेंदु शेखर रॉय तृणमूल कांग्रेस के नेता हैं. इसके बावजूद उन्होंने पार्टी की लाइन से हटकर इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है. जिससे पूरे टीएमसी में खलबली मच गई है. सुखेंदु शेखर रॉय तृणमूल कांग्रेस से 2011 में पहली बार पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के लिए चुने गए थे. राज्यसभा में फिलहाल उनका तीसरा कार्यकाल है. 75 साल के सुखेंदु शेखर रॉय कलकत्ता हाईकोर्ट के एक वरिष्ठ वकील हैं. उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है. न्यूज 18

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.