News Express

उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम में संशोधन 

उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम में संशोधन 

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का संशोधित प्राप्त कार्यक्रम/सूचना के अनुसार माननीय महोदय मौसम के खराबी के कारण बाया रोड (कार द्वारा) गोपीगंज औराई होते हुए सीधे कछवा पहुंचेंगे शेष कार्यक्रम वहीं से मौसम को देखते हुए निर्धारित होगा।

............................

............................

लखनऊ डाक्टरों के विरोध प्रदर्शन के चलते स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल आईएमए के आह्वान के बाद डाक्टरों ने नहीं किया इलाज. सरकारी, निजी अस्पतालों में नहीं किया मरीजों का उपचार. प्रदर्शन के चलते मरीज बिना इलाज के भटकते रहे लखनऊ में 20,000 से अधिक मरीज को नहीं मिला उपचार. केजीएमयू, लोहिया हास्पिटल में नहीं मिला मरीजों को इलाज. पीजीआई में भी नहीं मिला मरीजों को इलाज. 200 से अधिक मरीजों की नहीं हो सकी सर्जरी. पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी की जांच भी नहीं हो पाई. तकरीबन 5000 से अधिक डाक्टर प्रदर्शन में शामिल रहे. प्रदेश के अन्य जिलों में भी मरीज को नहीं मिला इलाज... ................................ ............................ \......................

News Image

कछवां। पं रामकिंकर उपाध्याय विद्यापीठ के गुंडा बाबा हाल में चल रही भाजपा के संगठनात्मक बैठक में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का स्वागत करते कैबिनेट मंत्री, क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, पालिका अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख मझवां दिलीप सिंह

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.