बांग्लादेश में हिंदुओं के प्रति बर्बरता को देखते हुए सोए हुए सनातनियों की आंख खुल जानी चाहिए ्््््््््
्््््््््््््््््््््््््
अभी तक भारत में सेकुलर गैंग टुकड़े-टुकड़े गैंग लिबरल गैंग द्वारा भारत के सनातनियों को सेकुलर का पाठ पढ़ाया जा रहा था केरल फाइल्स कश्मीर फाइल अजमेर फाइल सबको फेक बताया जा रहा था लेकिन बांग्ला देश में हिंदुओं की हुई दुर्गति अत्याचार अनाचार दुराचार पापाचार एवं बर्बरता को देखते हुए सदियों से सोए हुए सनातनियों की आंखें खुल जानी चाहिए
पाकिस्तान के इस्लामिक स्कॉलर स्वर्गीय इसरार अहमद के अनुसार 1947 में हिंदू समाज सोया हुआ था यह कोई और नहीं इस्लामिक स्कॉलर बता रहा था यही कारण रहा सदियों से लगभग 1400 वर्षों से हिंदू समाज भारतीय उपमहाद्वीप में कटता मरता रहा उसके साथ अत्याचार अनाचार दुराचार होते रहे और लगातार उनकी संख्या घटती रही स्वतंत्रता के बाद भी भारत की सत्ता ऐसे हाथों में आई जहां उनकी दुर्गति कम नहीं हुई सत्ता के भूखे लोगों ने हिंदू समाज को ही विभाजित कर दिया और उसी के आधार पर सत्ता की मलाई खाते रहे और हिंदुओं की लगातार संख्या कम होती रही आज भारत के नौ राज्यों में हिंदू अल्पसंख्यक होते रहे हैं यह प्रक्रिया लगातार चल रही है कश्मीर से मार कर भगाए गए केरल बंगाल असम और अन्य पूर्वोत्तर के राज्यों में इनकी संख्या कम होती रही और सबसे बड़े मजे की बात है की मजहब के आधार पर भारत का विभाजन हुआ लेकिन उसका पालन नहीं हुआ यह भी भारत में हिंदुओं की दुर्गति का सबसे बड़ा कारण रहा है
देश में लगातार पत्थर बाजी गला काटना जान से मारना इसकी घटनाएं बढ़ रही बांग्लादेशी रोहिंग्या घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है और देश की सुरक्षा के लिए खतरा बनते जा रहे हैं सेकुलर गैंग टुकड़े-टुकड़े गैंग भारत में गजवा ए हिंद की कल्पना साकार करने में जुटी हुई है प्रश्न यह है कि अब कहां भागोगे भागते-भागते भारत में ही सुरक्षित नहीं हो कब जागोगे नहीं जागोगे आज हिंदुओं के अस्तित्व पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है अस्तित्व दाव पर है
बांग्लादेश में जाति पूछ कर काटा मारा नहीं जा रहा है गैर मुस्लिम और हिंदू के नाम पर काटा जा रहा है अब सब की आंखें खुल जानी चाहिए जो अपने अस्तित्व के लिए लड़ नहीं सकता वह कांटा मारा ही जाता है इसलिए जो जहां है उसको लड़ना ही होगा जीने के लिए लड़ना होगा और नहीं तो जीने के लिए जानवरों की तरह कटा मारा जाएगा या फिर जजिया कर दिया जाएगा इसलिए जागो यही एक मंत्र है जीने के लिए लड़ने के अलावा कोई रास्ता नहीं है
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.