News Express

आज दिनांकः15 अगस्त 2024 को देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस

आज दिनांकः15 अगस्त 2024 को देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनंदन" द्वारा डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल व दिल्ली पब्लिक सेकेण्डरी स्कूल मीरजापुर में जाकर स्कूली बच्चों को सम्बोधित कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं व बधाई दी गई । विद्यालयी प्रबंधकगण द्वारा पुलिस अधीक्षक मीरजापुर को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया । इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा मनमोहक देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई । दिल्ली पब्लिक सेकेण्डरी स्कूल में साइकिल से आने वाले बच्चों को सुरक्षा के मद्देनजर हेल्मेट प्रदान किया गया । उक्त कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर-नितेश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर-मंजरी राव, प्रभारी निरीक्षक को0शहर-बाल मुकुन्द मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक को0देहात-अजय कुमार सेठ सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.