आज दिनांकः15 अगस्त 2024 को देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनंदन" द्वारा डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल व दिल्ली पब्लिक सेकेण्डरी स्कूल मीरजापुर में जाकर स्कूली बच्चों को सम्बोधित कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं व बधाई दी गई । विद्यालयी प्रबंधकगण द्वारा पुलिस अधीक्षक मीरजापुर को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया । इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा मनमोहक देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई । दिल्ली पब्लिक सेकेण्डरी स्कूल में साइकिल से आने वाले बच्चों को सुरक्षा के मद्देनजर हेल्मेट प्रदान किया गया । उक्त कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर-नितेश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर-मंजरी राव, प्रभारी निरीक्षक को0शहर-बाल मुकुन्द मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक को0देहात-अजय कुमार सेठ सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.