सड़क पर बैठी गांय से टकराकर तीन युवक घायल
एक युवक की हालत गंभीर
ड्रामड ग॓ज
थाना ड्रामंड गंज क्षेत्र के अंतर्गत बंजारी कला निवासी बाइक सवार तीन युवक सड़क पर बैठी गाय से टकराकर घायल हो गए जिसमें से एक की हालत गंभीर देखकर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र से रेफर कर मंडलीय अस्पताल भेज दिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार बंजारी कला निवासी दिनेश उम्र लगभग 21 वर्ष राजेश उम्र लगभग 23 वर्ष अपने मित्र विशाल उम्र लगभग 25 वर्ष को लाने के लिए जिला प्रयागराज से आ रहे मित्र को लेने कोरांव गए हुए थे लगभग रात्रि 1:00 बजे वापसी पर तीनों मित्र एक वाइक से अपने घर बंजारी कला जा रहे थे ड्रामड गंज गड़बड़ रोड मार्ग पर स्थित महोगड़ी गांव में सड़क पर बैठी गाय से अनियंत्रित होकर टकरा गए जिससे तीनों मित्र घायल हो गए दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जिसमें से एक की गंभीर हालत को देखते हुए मंडलीय अस्पताल भेज दिया गया
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.