News Express

13 से 15 अगस्त तक मनाया जायेगा हर घर तिरंगा अभियान 

13 से 15 अगस्त तक मनाया जायेगा हर घर तिरंगा अभियान 

मीरजापुर 12 अगस्त 2024- आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जनपद में 13 से 15 अगस्त 2024 तक हर घर तिरंगा अभियान जनपद में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में व समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/पंचायत को नगर क्षेत्रों विशेष सफाई अभियाल चलाकर साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश करते हुए कहा कि अपने-अपने कार्यालयों में लाइटिंग कराएं। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील करते हुये कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम में जनमानस बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें, जनपद के स्वतत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों को याद करें और अपने-अपने घरों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा झण्डा फहराये। उन्होने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने आवास/स्कूल तथा सरकारी कार्यालयों में झण्डा सम्मान के साथ झण्डा संहिता का अनुपालन करते हुये फहराया/लगाया जाये। झण्डा फहराते समय सदैव केसरिया रंग की पट्टी झण्डे के ऊपर की तरफ होनी चाहिये। झण्डा उतारने के बाद किसी भी नागरिक के द्वारा इसे फेंका नही जायेगा, उसे सम्मान के साथ फोल्ड करके रखा जाये। हर घर पर झण्डा विधिवत् तरीके से लगाया जाये। आधा झुका, फटा या कटा झण्डा लगाया जाना निषेध होगा। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त नागरिको से अपील करते हुये कहा कि 13 से 15 अगस्त 2024 तक जनपद के सभी नागरिक गण गर्व से अपने घरों पर तिरंगा फहराएं और हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होकर अपनी सेल्फी क्लिक करें और harghartiranga.com  पर अपलोड करें।

लखनऊ UP के 4 हज़ार से ज्यादा रेजिडेंट डॉक्टर आज करेंगे हड़ताल. OPD समेत मेडिकल की कई सेवाएं रहेंगी प्रभावित. कोलकाता की घटना को लेकर डॉक्टर करेंगे स्ट्राइक. UP रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन का हड़ताल का ऐलान. गंभीर मरीज़ों की आपातकालीन सेवाएं रहेंगे जारी. KGMU, एसजीपीजीआई व लोहिया के डॉक्टर करेंगे हड़ताल...

लखनऊ खराब प्रदर्शन करने वाले पुलिस अफसरों पर सीएम सख्त. रवैया नहीं सुधारने पर गाज गिरनी तय होगी. महिला संबंधी अपराध मामलों में हीलाहवाली पर सीएम नाराज. लापरवाह SP, SSP व पुलिस कमिश्नर को लगाई फटकार. कम्प्लाएंस, पेंडेंसी और डिस्पोजल रेट में खराब परफॉर्मेंस. खराब परफॉर्मेंस वाले अफसरों को सीएम ने दिये कड़े निर्देश. प्रयागराज, प्रतापगढ़ व कानपुर देहात मामलों में फिसड्डी...

दिल्ली- बांग्लादेश के हालात पर भाजपा-RSS के बीच बड़ी बैठक- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर हुई बैठक,सभी मुद्दों पर हुई चर्चा,कल रात हुई बैठक, बैठक में RM राजनाथ सिंह,HM अमित शाह,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा,RSS से दत्ता जी होसबोले उपस्थित रहे !!

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.