News Express

बांग्लादेश के हिंसा पर लंदन में हिंदुओं के पक्ष में विरोध प्रदर्शन हो रहा है/लेकिन एक राजनीतिक दल को छोड़कर भारत की सभी राजनीतिक पार्टियों खामोश है शांत है उसके नेता खामोश है खामोश है उनकी देशभक्ति/अग

बांग्लादेश के हिंसा पर लंदन में हिंदुओं के पक्ष में विरोध प्रदर्शन हो रहा है/लेकिन एक राजनीतिक दल को छोड़कर भारत की सभी राजनीतिक पार्टियों खामोश है शांत है उसके नेता खामोश है खामोश है उनकी देशभक्ति/अगर कोई बयान देंगे तो वोट बैंक खिसक जाएगा और हिंदू विभिन्न जातियों में बंट चुका है राजनीतिक पार्टियों को हिंदुओं को बांट कर जाति राजनीति करना है देश और हिंदू समाज से कोई मतलब नहीं है इनको केवल सत्ता की भूख है/बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या हिंदू बहन बेटियों के अस्मत लूटी जा रही है लेकिन भारत का विपक्षी खामोश है धिक्कार है ऐसे नेताओं पर ऐसे दलों पर!!

मिर्जापुर। तेज रफ्तार सूमो की चपेट में आने से साइकिल सवार की हुई दर्दनाक मौत, मौके पर ग्रामीणों ने सूमो ड्राइवर को सूमो सहित पकड़कर पुलिस के किया हवाले, सूमो व ड्राइवर होने के बाद भी पुलिस ने अज्ञात पर दर्ज किया मुकदमा, भाजपा नेताओं द्वारा दबाव बनाने का है आरोप, परिजनों ने न्याय को लेकर लगाई गुहार, कहा पुलिस बचाने के लिए कर रही है साजिश, देहात कोतवाली क्षेत्र के पहाड़ी में शुक्रवार को हुआ था दुर्घटना, घटना में शिवनारायन बिंद की हुई थी मौत।

Breaking News मिर्जापुर फाइनेंस कंपनी के एजेंट ने ही रची थी लूट की झूठी कहानी कर्जदारों से परेशान फाइनेंस कम्पनी का एजेंट कर्जदारों के रुपये वापस मांगने से परेशान था कम्पनी के पैसे खुद डकार जाना चाहता था एजेंट पुलिस टीम ने आरोपी द्वारा छुपाए गए 16 लाख रुपये किये बरामद जमालपुर थाना क्षेत्र के अदलहाट औड़ी मार्ग का मामला डबक चौकी क्षेत्र का रहने वाला है आरोपी एजेंट ।

BREAKING NEWS MIRZAPUR वन विभाग की जमीन कब्ज़ा कर बनाए चर्च पर गरजा बाबा का बुल्डोजर, नोटिस देने के बावजूद जमीन खाली न करने पर हुई बुल्डोजर की कार्यवाही,अवैध रूप से कब्ज़ा कर बने चर्च में प्रार्थना सभा की आड़ में लोगों को धर्मांतरण के लिऐ किया जा रहा था मजबूर,आदिवासी समाज के लोगो को पैसे का लालच देकर कराया जा रहा था धर्मांतरण, अवैध कब्जाधारक आरोपियों पर एक वर्ष पूर्व दर्ज हुआ था धर्मांतरण का मुकदमा,पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, एएसपी आपरेशन ओपी सिंह सहित भारी संख्या में मौजूद पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में जमींदोंज हुआ चर्च, अहरौरा थाना क्षेत्र के बेलखरा श्रीरामपुर,खूमिया गांव में बने चर्च पर हुई बुल्डोजर की कार्यवाही।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.