नागपंचमी पर कुश्ती दंगल में पहलवानों ने आजमाएं दांव-पेंच
ड्रमंडगंज।
विकास खंड के ड्रमंडगंज बाजार के सेवटी नदी किनारे स्थित दुर्गा मंदिर के बगल में शुक्रवार शाम को पूर्व प्रधान लवकुश केशरी द्वारा कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। कुश्ती दंगल में विश्वेश्वरपुर के राजेश और देवहट निवासी लवकुश के बीच हुई कुश्ती में राजेश ने बाजी मारी। इसके बाद नदौली गांव निवासी महेन्द्र पहलवान और पटेहरा निवासी कमलेश के बीच जोरदार आजमाइश में महेंद्र ने कुश्ती अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में प्रयागराज के उल्दा निवासी आनंद पांडेय ने ड्रमंडगंज निवासी रमेश को जोरदार पटखनी दी।सभी विजेताओं को आयोजक समिति द्वारा नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता पिंटू केशरी ने किया।रेफरी की भूमिका में लालबहादुर सिंह पटेल रहे।इस दौरान लवकुश केसरी, रामलीला समिति के अध्यक्ष अंजनी सोनी,विजय पाल, अनिल केसरी, ओंकार केसरी,हजारी केसरी,दुल्लीचंद बिंद सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.