News Express

कृषि निवेश मेला गोष्ठी के तहत किसानों को किया गया जागरूक 

कृषि निवेश मेला गोष्ठी के तहत किसानों को किया गया जागरूक 

हलिया मिर्जापुर स्थानीय विकास खंड के राजस्व गांव ग्राम पंचायत बेलाही नौडिहवा में किया गया विकास खंड स्तरीय कृषि मेला गोष्ठी का आयोजन जिसमें जिले से पधारे कृषि विशेषज्ञों द्वारा कृषि निवेश के प्रति किसानों को जागरूक किया गया मुख्य किसानों को संबोधित करते हुए जनपद से आए डा सुधीर श्रीवास्तव जिला सलाहकार ने बताया की दलहनी फसलों को राजजोबियम कल्चर से उपचारित कर बुआई करने वायु मण्डल में उपस्थित 78 % नाइट्रोजन का फिक्सेशन कर पौधों को उपलब्ध कराता है जिससे किसानों की कम लागत में आय दोगुनी कर सकते हैं जिससे किसानों का अच्छा मुनाफा हो सकता है और किसानों की रुचि कृषि के प्रति बढ़ेगी और एक सफल मुकाम हासिल कर सकते हैं इसके बाद श्री डा राम सिंह कृषि वैज्ञानिक ने किसानों को बागवानी लगाने व उसके वायुमंडल पर अनुकूल प्रभाव के बारे में बताया उन्होंने बताया बागवानी का आविष्कार कर किसान अच्छा फायदा उठा सकते हैं और प्रकृति भी अनूकूल रहेगी बागवानी से किसानों के माध्यम से पर्यावरण भी समुचित होगा श्री पंकज मिश्रा एडीओ सॉयल ने किसानों को मिट्टी परीक्षण कराकर खेती करने की सलाह दी गईं नरेन्द्र कानापुरिया एडीओ एजी ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि विकास खण्ड हलिया ने कृषि विभाग की समस्त योजनाओं तथा जैविक खेती के बारे में किसानों को बताया और किसान को सब्सिडी काटकर पीओएस मशीन से बीज वितरण किया जाता हैं मंच का संचालन श्री अनिल सिंग बीटीएम द्वार किया गया मौके पर आकाश कुमार,सत्येंद्र कुमार, हरिकेश पटेल एवं वीरेन्द्र मौर्या आदि कर्माचारी एवं मौके पर सचिव शैलेन्द्र कुमार,कमलेश ग्राम प्रधान  बेलाही सुनील पटेल,अनिल पटेल, डब्बू सिंह आदि किसान मौजूद रहे

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.