ताला तोड कर लाखों रुपए की पंचायत भवन में रखे उपकरण पर चोरों ने किया हांथ साफ।
हलिया
स्थानीय थाना क्षेत्र के नदना ग्राम पंचायत भवन का ताला तोड़कर गुरूवार की लगभग एक बजे रात को चोरों ने कंप्यूटर सहित बैटरी आदि लाखों रुपए का उपकरण पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। सुबह नौ बजे पंचायत भवन पर पहुंचे कंप्यूटर ऑपरेटर ताला टूटा हुआ देखकर ग्राम प्रधान व सचिव को सूचना दिया। ग्राम प्रधान मनोज कुमार ने हलिया थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
थाना क्षेत्र के नदना पंचायत भवन पर सुबह नौ बजे कम्यूटर आपरेटर पहुचा तो देखा कमरे का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखा चार नग सोलर पैनल 350 वाट / पैनल दो किलो वाट, इनवर्टर चार्जर, कंप्यूटर, चार सीसीटीवी कैमरा, दो बैटरी , सहित लाखों रुपए का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी हो गया । जानकारी पर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान मनोज व सचिव शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणों का कहना है कि एक बजे रात के करीब पंचायत भवन पर लाइट जलती हुई दिखाई दे रही थी इसी बीच चोरी होने की आशंका जताई जा रही है। पंचायत भवन के लगभग 100 मीटर दूर सिवान में सीसीटीवी कैमरा फेका हुआ मिला है। प्रधान ने चोरी की जानकारी पुलिस को दे दी है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.