पिकअप की टक्कर से घायल बाइक सवार दो अधेड़ व्यक्तियों में से एक ही मौत हो गई
मिर्जापुरः गडबड़ा धाम के गेट के पासकल शाम
पिकअप की टक्कर से घायल बाइक सवार दो अधेड़ व्यक्तियों में से एक ही मौत हो गई। मृतक हलिया थाना क्षेत्र के सरहरा गांव निवासी 52 वर्षीय कृष्णा तिवारी उर्फ झल्लर तिवारी ।