News Express

एक हजार बांग्लादेशी नागरिकों ने की भारत में घुसने की कोशिश,

बड़ी खबर

एक हजार बांग्लादेशी नागरिकों ने की भारत में घुसने की कोशिश,

बीएसएफ ने जलपाईगुड़ी बॉर्डर पर रोका,

बांग्लादेश में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद से हिंदू बांग्लादेशियों पर अत्याचार के आरोप लग रहे हैं. पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में भारत बांग्लादेश सीमा पर 1 हजार से ज्यादा बांग्लादेशी हिंदू पहुंच गए हैं. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, एकत्रित बांग्लादेशी भारत में प्रवेश करने के लिए आतुर हैं.

अनुपम मिश्रा.... कोलकाता ... पश्चिम बंगाल

बांग्लादेश में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद से हिंदू बांग्लादेशियों पर अत्याचार के आरोप लग रहे हैं. पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में भारत बांग्लादेश सीमा पर 1 हजार से ज्यादा बांग्लादेशी हिंदू पहुंच गए हैं. वे बॉर्डर पार कर भारत आना चाहते हैं. भारत में इनके घुसपैठ के प्रयास को बीएसएफ ने रोक रखा है. बीएसएफ ने उन्हें सतकुरा सीमा पर रोक लिया है. यह घटना जलपाईगुड़ी जिले के दक्षिण बेरूबारी पंचायत की है.

बुधवार को दोपहर में एक हजार से अधिक बांग्लादेशी लोग, जिनमें अधिकतर हिंदू हैं, सभी ने भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की. सूचना मिलने पर बीएसएफ वहां पहुंची और घुसपैठ रोक दी. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, एकत्रित बांग्लादेशी भारत में प्रवेश करने के लिए आतुर हैं.

सीमा पर खड़े हिंदू बांग्लादेशियों का आरोप है कि उनके घर और मंदिर जलाये जा रहे हैं. वो भारत में शरण लेना चाहते हैं. वहीं इस पार भारतीय लोग इस भीड़ से सशंकित हैं. इनका कहना है कि अगर बांग्लादेशी भारत में प्रवेश कर गये तो खाने के लाले पड़ जाएंगे. ऐसे में वे नहीं चाहते कि बांग्लादेशी भारत में आयें. भारतीय सीमा में भी बॉर्डर पर भारतीयों की भीड़ जमा हो गई है. हालांकि बीएसएफ ने बांग्लादेशी हिंदुओं को समझाने का प्रयास किया है. भीड़ अभी भी बॉर्डर पर मौजूद है.

बांग्लादेश की हिंदू महिला ने सुनाई थी आपबीती

हाल ही में बांग्लादेश की हिंदू महिला ने आपबीती सुनाई थी. उसने बताया, मैं या घर का कोई भी मेंबर पिछले एक हफ्ते से बाहर नहीं निकला. रसोई में सामान खत्म हो चुका. नमक के साथ चावल उबालकर देर दोपहर खाते हैं ताकि रात में भूख न लगे. फिर रात में पहरा देते हैं. पहले आदमी जागते थे. अब हमने भी पारी पकड़ ली. 'और आपके बच्चे?' मेरी बेटी आपके देश में ही है. सिलीगुड़ी में. फोन पर रोती है लेकिन हमें तसल्ली हैं. बेआसरा भले हो जाए, वो जिंदा तो रहेगी. 

बांग्लादेश में आए राजनैतिक भूचाल का असर पार्लियामेंट तक नहीं रहा, ये आग आम घरों को भी झुलसा रहा है. हिंदू माइनोरिटी सॉफ्ट टारगेट है. घर-दुकान जलाए जा रहे हैं. मंदिर तोड़े जा रहे हैं. भीड़ की भीड़ उन बस्तियों पर हमला कर रही है, जहां हिंदू आबादी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 ऐसे जिले हैं, जहां अल्पसंख्यक ये सब झेल रहे हैं. लेकिन सबसे बुरी हालत है औरतों की.

BSF हाई अलर्ट पर......

बांग्लादेश में चल रहे संकट और अल्पसंख्यकों पर कथित हमलों के बीच, यह आशंका थी कि अल्पसंख्यक, खास तौर पर बंगाल की ओर बांग्लादेश की सीमा के हिंदू भारत की ओर घुसपैठ करने की कोशिश करेंगे. 7 अगस्त को ऐसा प्रयास किया गया, हालांकि बीएसएफ ने उत्तर बंगाल के कुछ हिस्सों में इसे विफल कर दिया.

7 अगस्त 2024 की दोपहर बांग्लादेशी नागरिकों को दो सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास इकट्ठा होते देखा गया. बीएसएफ कर्मियों ने सतर्कता और सक्रिय उपाय करते हुए तेजी से हालात संभाल लिया.

एक सेक्टर में बीएसएफ, बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) ने लगभग 35 नागरिकों को समझाकर घर लौट दिया. सभी बॉर्डर पर एकत्रित हो गए थे. बीएसएफ ने बॉर्डर पर अतिरिक्त बलों को तैनात किया है. दूसरे सेक्टर में बांग्लादेश के ग्रामीणों का एक समूह अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पहुंचा, जिसके बाद कुछ देर के लिए हंगामा हो गया. बीएसएफ कर्मियों ने तुरंत ग्रुप से संपर्क किया और स्थिति को संभाल लिया. ग्रामीण अपने घर लौट गए. बीएसएफ फिलहाल हाई अलर्ट पर है. आज तक

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.