News Express

रोजगार मेले का किया गया आयोजन

रोजगार मेले का किया गया आयोजन

मीरजापुर 08 अगस्त 2024- मॉडल कॅरियर सेन्टर, मीरजापुर एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मीरजापुर द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। मेलें का शुभारम्भ् श्री अशोक कुमार प्रजापति, सहायक निदेशक (सेवा) मीरजापुर द्वारा किया गया। जिसमे गीगा काप्सोल द्वारा 61, अमास स्किल वेन्चर प्रा० लि० (एस०जी०एस०, एग्लो इण्डिया प्रोडक्शन, दाना आनन्द प्रा०लि०) द्वारा 51, वाल्करो इण्टरनेशनल प्रा०लि द्वारा 19, एस०बी०आई० लाइफ द्वारा 39 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। मेले में कुल 596 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें कुल 170 अभ्यर्थी चयनित हुए।
रोजगार मेले का समापन राजीव कुमार सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी, मीरजापुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर किया गया। रोजगार मेले में कार्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीयो के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.