News Express

रेहड़ी पटरी उत्सव में जिलाधिकारी

क्या पद और क्या स्टेटस जब रेहड़ी पटरी उत्सव में जिलाधिकारी वृद्ध के पास पहुंची और उन्होंने जमीन पर बैठकर समस्या सुनी जब जिलाधिकारी ने वृद्धा को बताया कि मैं डीएम हूं तो वृद्धा उठ कर खड़ी हो गई और उनका सम्मान किया बड़प्पन इंसानियत और मानवता वास्तव में शिक्षा में ही निहित है जब कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने डीएम को इस रूप में देखा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा वास्तव में ऐसे जिंदादिल अधिकारियों को दिल से सलाम

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.