लालगंज विकास खंड ग्राम पंचायत तुर्कहा में रिक्त प्रधान पद के लिए उपजिलाधिकारी की देख रेख में चल रही मतगणना सकुशल संपन्न हुआ जिसमें कुल 1303 मत पड़े 476 मत पाकर साजन यादव विजेता घोषित किए गए ।वहीं 447 मत पाकर राम लखन बिंद दूसरे स्थान पर रहें। सुरेन्द्र पांडेय को 356 मत मिले। 24 मत अवैध।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.