News Express

दुर्घटना बहुल घाटी के रूप में प्रसिद्ध ड्रामड ग॓ज घाटी में कंटेनर ट्रक अनियंत्रित होकर 50 फीट खाई में गिरी

दुर्घटना बहुल घाटी के रूप में प्रसिद्ध ड्रामड ग॓ज घाटी में कंटेनर ट्रक अनियंत्रित होकर 50 फीट खाई में गिरी
चालक सहचालक गंभीर रूप से घायल
ड्रामड गंज
दुर्घटना बहुल घाटी के रूप में विख्यात घाटी में अ नियंत्रित होकर कंटेनर ट्रक लगभग 50 फीट नीचे खाई में गिरी संयोग यह रहा की चालक और सहचालक समाचार लिखे जाने तक बचे हुए हैं उनका उपचार हो रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार तमिलनाडु का कंटेनर ट्रक प्याज लोड करके जा रहा था प्रसिद्ध बड़का मोड के पहले ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा संयोग यही रहा चालक शक्ति बिल उम्र 45 वर्ष निवासी धर्मपुरी तमिलनाडु सहचालक रवि घायल हो गए पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया और पुलिस इस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.