आदर्श श्रीरामलीला कमेटी की नई कार्यकारिणी गठित
अंजनी सोनी बनाए गए अध्यक्ष
ड्रमंडगंज(मीरजापुर)। आदर्श श्रीरामलीला कमेटी ड्रमंडगंज की बैठक रामलीला स्टेज पर की गई जिसमें सर्वसम्मति से अंजनी सोनी को नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया।कृष्ण गोपाल, अनिल केशरी, विजय पाल तथा आशीष केशरी (गुड्डू) को उपाध्यक्ष बनाया गया। कोषाध्यक्ष हजारीलाल तथा मुख्य सलाहकार श्रीरामलीला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लवकुश केशरी व ओंकारनाथ केशरी बन गए हैं।महोगढ़ी के ग्राम प्रधान सुरेश कुमार केशरी तथा देवहट के ग्राम प्रधान कौशलेंद्र कुमार सलाहकार बनाये गये हैं। महामंत्री विकास केशरी तथा मंत्री ज्ञान प्रकाश केशरी व अनूप केशरी को नियुक्त किया गया है। संरक्षक मण्डल में श्यामबाबू सेठ, रामबाबू सेठ, डाक्टर दिलीप कुमार गुप्ता, दिलीप कुमार केशरी, शत्रुघ्न केशरी उर्फ मारू, लालजी गल्ला वाले, अरुण केशरी, सुरेन्द्र शर्मा, रामचन्द्र सर्राफ, राजेन्द्र केशरी, रंजीत चौरसिया, सतीश केशरी,राजू चौरसिया, दिलीप चौरसिया, बृजेश केशरी उर्फ गटाऊ, पिन्टू केशरी, पिन्टू नेता, राजेन्द्र सोनी,मंगलदास जायसवाल,बसंतलाल मंगल केशरी,धीरज केशरी, विक्की केशरी, रामलाल सरोज सहित लगभग दो दर्जन लोग शामिल किये गये हैं।
आदर्श श्रीरामलीला कमेटी ड्रमंडगंज के नवनियुक्त अध्यक्ष अंजनी सोनी ने बताया कि सभी पदाधिकारियों ने कार्यभार संभाल लिया है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.