News Express

बीएसएनएल की 4जी सेवा 15 से होगी शुरू

बीएसएनएल की 4जी सेवा 15 से होगी शुरू
भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) अपनी 4जी सेवा पूरे भारत में 15 अगस्त से लॉन्च कर रहा है। 
      हालांकि, अभी अलीगढ़-हाथरस में तैयारियां आधी-अधूरी हैं। इसी के चलते पहले शहरी क्षेत्र में सेवा शुरू होगी। इसके बाद अक्तूबर तक देहात क्षेत्र में 4जी की सुविधा उपभोक्ताओं को मिलेगी। अलीगढ़-हाथरस में कुल 230 टॉवर बीएसएनएल लगा रहा है, इसमें से अभी तक अलीगढ़-हाथरस में 78 टॉवरों का काम पूरा हो चुका है।
       पहले चरण में 68 टॉवरों पर काम शुरू कराया गया था। इसे जून तक पूरा होना था, मगर यह काम जुलाई के अंतिम सप्ताह तक पूरा हो पाया। दूसरे फेस का काम जुलाई से शुरू होना था। उसमें भी देरी हो गई।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.