News Express

1.थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा चोरी की 02 अदद बैटरी के साथ अभियुक्त गिरफ्तार—

सराहनीय कार्यःमीरजापुर पुलिस
दिनांकः 05.08.2024
1.थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा चोरी की 02 अदद बैटरी के साथ अभियुक्त गिरफ्तार—
              पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।  
               उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 05.08.2024 को थानाध्यक्ष अमित कुमार मय पुलिस टीम द्वारा रात्रि गस्त/भ्रमण के दौरान प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ क्षेत्रांतर्गत ग्राम विशुनपुरा के पास से अभियुक्त चन्द्रभान उर्फ रामापति उर्फ छोटक पासवान पुत्र नन्दलाल निवासी ग्राम कर्की थाना करमा जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया । मौके से चोरी की 02 अदद बैटरी हाई पावर तथा एक मोटरसाइकिल वाहन संख्याःUP67AJ0095 को बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0 108/2024 धारा 317(2),317(5) बीएनएस पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । बरामद मोटर साइकिल को 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।
2.थाना हलिया पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसला के भगाने के अभियोग से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार —
            थाना हलिया जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 22.05.2024 को एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की नाबालिक पुत्री बहला फुसला के भगाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना हलिया पर मु0अ0सं0-60/2024 धारा 363,366 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
                        पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अपहृता की सकुशल बरामदगी व अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष हलिया को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 04.08.2024 को उप-निरीक्षक परमात्मानन्द यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना हलिया क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त परमेश मौर्या पुत्र स्व0 रामदेव निवासी गुर्गी थाना हलिया जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
3.थाना चुनार पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का केबिल तार बरामद —
                    थाना चुनार जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 03.08.2024 को वादी अजय कुमार सिंह पुत्र अशोक कुमार निवासी कुबा खुर्द थाना चुनार जनपद मीरजापुर द्वारा निर्माणाधीन बारात घर से केबिल तार काट कर चोरी होने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-228/2024 धारा 303(2) भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
                        पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रभारी निरीक्षक चुनार को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 05.08.2024 को उप-निरीक्षक विनोद कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर उपरोक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्त जितेन्द्र पुत्र गोपाल सिंह निवासी खैरा थाना साहगंज  जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से केबिल तार व तार काटने वाले चाकू, पेचकस, टेस्टर आदि बरामद किया गया । थाना चुनार पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
4. थाना चुनार पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
               पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 05.08.2024 को उप-निरीक्षक शिवजी यादव मय पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारण्टी मनोज कुमार पुत्र रामलोचन निवासी रामगढ़ थाना चुनार जनपद मीरजापुर व दीपक पटेल पुत्र जयराम पटेल निवासी धौराहरा थाना चुनार जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
5. थाना पड़री पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
               पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा 04 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 05.08.2024 को प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह व उप निरीक्षक रामनगीना यादव मय पुलिस टीम द्वारा 04 नफर वारण्टी 1. अर्जुन पुत्र मिश्री, 2. बबुन्दर पुत्र धनी, 3. कृपाशंकर पुत्र श्रीराम निवासीगण पथरहा थाना पडरी जनपद मीरजापुर व 4. रामशिरोमणी पुत्र अर्जुन पाठक निवासी देवपुरा थाना पड़री जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
6.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 32 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135  में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना को0कटरा-01
थाना विन्ध्याचल-06
थाना चिल्ह-02
थाना कछवां-04
थाना हलिया-02
थाना लालगंज-02
थाना हलिया-02
थाना चुनार-04
थाना अदलहाट-05
थाना जमालपुर-03
थाना अहरौरा-01
 

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.