बांग्लादेश के बगावत में चीन की साजिश शामिल
चीन ने कर दिया खेल ्््््््््््््््््््््््
भारत के चारों तरफ साजिशें चल रही है भारत के आसपास जितने भी मुल्क हैं सभी देशों में समस्याएं हैं चाहे वह श्रीलंका हो या नेपाल अथवा बांग्लादेश या मया मयार यानी वर्मा पाकिस्तान तो जन्मजात समस्या है नेपाल में कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार है जो चीन के ज्यादा करीब है बर्मा में सेना का शासन है वह भी अशांत है वहीं से रोहिंग्या की समस्या और मणिपुर की समस्या पैदा हुई है बांग्लादेश अभी तक भारत के अनुकूल वहां शासन रहा बांग्लादेश की तरफ से भारत के लिए कोई बहुत बड़ी समस्या नहीं रही यह चीन को कैसे बर्दाश्त हो सकता था की बांग्लादेश शांत रहे विकास करें और भारत के साथ उसका दोस्ताना संबंध रहे उसने वहां भी अशांति और हिंसा फैलाई बांग्लादेश में बगावत हो गया और प्राप्त सूचनाओं के अनुसार सत्ता पर सेना का कब्जा हो गया
धीरे-धीरे चीन भारत को अपने चक्रव्यूह में फंसाता जा रहा है अपना जाल फैलता जा रहा है एक तरह से भारत को अशांत करने का प्रयास कर रहा है देश के अंदर जो उसके पाले पोसे हुए टुकड़े-टुकड़े गैंग सेकुलर गैंग काम कर रहे हैं दूसरी और उसका गुलाम पाकिस्तान जम्मू में आतंक फैला रहा है
निश्चित रूप से बांग्लादेश की समस्या भारत के लिए बहुत बड़ी समस्या होगी वैसे भी बांग्लादेशी घुसपैठिए रोहिंग्या घुसपैठिए भारत के लिए खतरा बने हुए हैं लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना भारत के लिए बहुत बड़ी समस्या पैदा होगी घुसपैठियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी और भारत के लिए खतरा पैदा होगा
इसलिए भारत को सावधान रहना होगा सीमाओं पर कड़ी चौकसी होनी चाहिए और जो भी अंदर आ रहा हो उसे सीधे 72 हूरों के पास भेज देना चाहिए भारत कोई धर्मशाला नहीं है सरकार को मजबूती से कठोर कदम उठाना चाहिए और राष्ट्रहित में जो भी जरूरी हो जो भी आवश्यक हो उसे तुरंत कदम उठाना चाहिए
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.